पूर्णियाः शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसाइटी के जिला सचिव मो शफीक आलम ने नीतीश कुमार से इस्तीफा वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इस्तीफा देना राज्य के विकास में बहुत बड़ा बाधक बनेगा.
उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शेरशाहवादियों को महादलितों के श्रेणी में लाने का आश्वासन दिया था जो उनके मुख्यमंत्री नहीं रहने पर प्रश्न चिह्न् लग गया है. नीतीश कुमार के इस्तीफा वापस लेने के मांग करने वालों में सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गुलाम हजरत, मो मंसूर आलम, मो मिराज, मो वसीर, मो इलियास, मो सईद, मो फिरोज, मो ताहिद, हाजी तजामुल आदि शामिल हैं.