14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्षों पर गिर रही गाज डगरुआ के थानेदार सस्पेंड

पूर्णिया : शहर के रैक्सिन व्यवसायी विनोद जायसवाल को गोली मारे जाने से उपजा जनाक्रोश के बाद जिले के थानेदारों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. अब तक दो थानेदारों पर गाज गिर चुकी है. गुरुवार को डगरुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को एसपी ने जहां निलंबित कर दिया है वहीं एक दिन पहले सहायक खजांची […]

पूर्णिया : शहर के रैक्सिन व्यवसायी विनोद जायसवाल को गोली मारे जाने से उपजा जनाक्रोश के बाद जिले के थानेदारों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. अब तक दो थानेदारों पर गाज गिर चुकी है. गुरुवार को डगरुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को एसपी ने जहां निलंबित कर दिया है वहीं एक दिन पहले सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार का तबादला कर दिया है.

हालांकि जयशंकर प्रसाद को जमीन खरीद मामले को लेकर संदिग्ध भूमिका के आरोप में निलंबित किये जाने की बात कही गये है पर आम लोग इसे हाल की घटना से जोड़ कर देख रहे हैं. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि जयशंकर प्रसाद के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय में विवादित जमीन क्रय विक्रय के संबंध में की गयी शिकायत की जांच सदर एसडीपीओ राजकुमार साह द्वारा की गयी थी. उन्होंने बताया कि विवादित जमीन के क्रय विक्रय के प्रयास में अवर निरीक्षक जयशंकर प्रसाद की संदिग्ध भूमिका जांच में पायी गयी जो उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन पर गंभीर प्रश्न चिह्न है.

थानाध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ द्वारा अनुशंसा की गयी थी. अनुशंसा के आलोक में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. गौरतलब है कि विगत सोमवार की रात रैक्सिन व्यवसायी गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस घटना में कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के गुर्गों के हाथ होने की बात सामने आयी थी. इस घटना के विरोध में पूरा व्यवसायी वर्ग सड़क पर उतर आया था. इसके बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की.

इस संबंध में निलंबित थानेदार जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कोई जमीन रजिस्ट्री नहीं करायी है. दरअसल, शहर के माधोपाड़ा मौजा में दो कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट बिट्टू सिंह के लोगों द्वारा कराया गया था जिसका एग्रीमेंट एक समय सीमा के बाद खत्म हो गया था. इसी बीच उन्होंने उक्त जमीन की खरीद के लिए सीधा जमीन मालिक से संपर्क किया था जो बिट्टू सिंह के लोगों को नागवार गुजरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें