14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से खुश्कीबाग में लगता है जाम, लोग परेशान

पूर्णिया : खुश्कीबाग जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी के रूप में जानी जाती है. यहां हजारों की संख्या में सब्जी और फल का थोक कारोबारी अपना कारोबार करते हैं, जिसके कारण खरीदारों का दिन भर यहां आना-जाना लगा रहता है. लाखों रुपये राजस्व की वसूली भी होती है. बावजूद भी यह […]

पूर्णिया : खुश्कीबाग जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी के रूप में जानी जाती है. यहां हजारों की संख्या में सब्जी और फल का थोक कारोबारी अपना कारोबार करते हैं, जिसके कारण खरीदारों का दिन भर यहां आना-जाना लगा रहता है. लाखों रुपये राजस्व की वसूली भी होती है. बावजूद भी यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. स्थिति यह है कि खुश्कीबाग में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका प्रमुख कारण सड़क अतिक्रमण है. वैसे खुश्कीबाग क्षेत्र में यातायात परिचालन के लिए सड़क काफी चौड़ा है. वहीं सड़कों पर फुटपाथी

दुकानदारों का कब्जा है. वहीं बांकी बची सड़क किनारे भारी वाहनों का कब्जा बरकरार रहता है. जिसके कारण जाम की समस्या हर दिन बनी रहती है. नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर सड़क अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी लेकिन स्थिति जस की तस है. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात हैं लेकिन जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाती है.

नो इंट्री की भी होती रही है धज्जियां. शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने गुलाबबाग जीरोमाइल से लेकर फोर्ड कंपनी चौक तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. इस नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश पहले से जारी है. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए गुलाबबाग जीरोमाइल, सोनौली चौक, खुश्कीबाग हाट, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, डाक बंगला चौक एवं फोर्ड कंपनी चौक पर पुलिस बल की तैनात की गयी है. बावजूद नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन होता है जिसमें ट्रैफिक पुलिस की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है.
कटिहार मोड़ से लेकर ओवरब्रिज तक हाल बेहाल. कटिहार मोड़ तक सिक्स लेन सड़क है लेकिन मुश्किल से दो लेन सड़क ही बचा हुआ है. बांकी जगहों पर फुटपाथी दुकानदार, ऑटो चालक व भारी वाहनों का कब्जा है. यहां पुलिस बल भी तैनात रहते हैं, नतीजा सिफर रहता है. खुश्कीबाग हाट ओवरब्रिज के पास फुटपाथी दुकानदार और ऑटो चालकों का कब्जा है. इस वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां तक कि रेलवे ओवरब्रिज और हाट के पास ऑटो और फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होने से आये दिन सड़क दुर्घटना भी होती है. ओवरब्रिज के नीचे बोगला चौक भी अतिक्रमण से अछूता नहीं है. ओवरब्रिज के नीचे भारी वाहन, फुटपाथी दुकानदार व ऑटो चालकों का कब्जा होने से हमेशा जाम होना स्वाभाविक है.
जंक्शन के पास सड़क पर सजती है दुकान. पूर्णिया जंक्शन के सामने धर्मशाला में करीब आधा दर्जन होटल संचालित हैं. होटल कारोबारियों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर दुकानें सजायी जाती है और ग्राहकों को बैठने के लिए टेबुल कुर्सी भी सड़क पर ही लगा दिया गया है. जिसके कारण दिन भर जाम की स्थिति यहां बनी रहती है. दुकानदारों की दबंगई की वजह से कोई भी विरोध नहीं कर पाता है. जब भी किसी ने विरोध जताया है तो मारपीट की स्थिति पैदा हो गयी है. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटा देने के बावजूद भी होटल कारोबारियों की मनमानी से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें