हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
आइटीसी कर्मी से 2.37 लाख की लूट
हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतनहाता में हुई घटना रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे आइटीसी कर्मी पूर्णिया : हथियार का भय दिखा कर तीन बाइक पर सवार 06 नकाबपोश अपराधियों ने बाइक सवार दो आइटीसी सेल्स मैन से 2.37 लाख रुपये […]
सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतनहाता में हुई घटना
रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे आइटीसी कर्मी
पूर्णिया : हथियार का भय दिखा कर तीन बाइक पर सवार 06 नकाबपोश अपराधियों ने बाइक सवार दो आइटीसी सेल्स मैन से 2.37 लाख रुपये लूट लिये. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन हाता में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे हुई. पीड़ित कर्मी रजनी चौक निवासी मनीष कुमार एवं सिपाही टोला निवासी बबलू कुमार कंपनी का रुपये जमा करने आइडीबीआइ बैंक जा रहे थे. घटना की सूचना पर सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं केहाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सदलबल नवरतन हाता पहुंच कर आइटीसी कर्मियों से पूछताछ की.
पुलिस द्वारा घटनास्थल के निकट एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा बंद रहने के कारण अपराधियों की पहचान में मदद नहीं मिल पायी.
मामले को लेकर आइटीसी कर्मी मनीष कुमार ने बताया कि वे और बबलू लखन चौक नाका के निकट स्थित आइटीसी कार्यालय से आइडीबीआइ बैंक में दो लाख रुपये जमा करने बाइक से चले थे, जबकि कलेक्शन का 37 हजार रुपये का बैग बबलू के पास था. इसी दौरान नवरतन हाता में तीन बाइक पर सवार 06 नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें तीन दिशाओं से घेर लिया. काले रंग के हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधी उनके निकट आये और हथियार दिखा कर रुपयों से भरे दोनों बैग छीन लिये और सभी बाड़ीहाट की ओर भाग निकले.
मनीष कुमार और बबलू कुमार इंडियन टोबेको कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं. सनद रहे कि दो सप्ताह पूर्व लाइन बाजार के एक दवा कर्मी से गोली मार कर बाइक सवार अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये लूट लिये थे. गोली से घायल दवा कर्मी के बयान पर केहाट थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. घटना के बाद सदर एसडीपीओ राज कुमार साह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement