14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉट सर्किट से एक दर्जन घरों में लगी आग, 4 लोग घायल

पूर्णिया : खजांची सहायक थाना क्षेत्र के सुदीन चौक ततमा टोली में शुक्रवार की सुबह 11 बजे हाइटेंशन तार में अचानक शॉट सर्किट हो जाने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि ततमा टोली में लोगों के घर के ऊपर से 01 लाख 33 हजार केवी का तार गुजरा हुआ है. […]

पूर्णिया : खजांची सहायक थाना क्षेत्र के सुदीन चौक ततमा टोली में शुक्रवार की सुबह 11 बजे हाइटेंशन तार में अचानक शॉट सर्किट हो जाने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि ततमा टोली में लोगों के घर के ऊपर से 01 लाख 33 हजार केवी का तार गुजरा हुआ है. तार की स्थिति यह है कि वह नीचे तक लटक रहा है और लोगों के छत और पेड़ से काफी कम दूरी पर है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे अपने घर में काम कर रहे थे कि तभी मालती देवी के आंगन में लगे आम के पेड़ से 01 लाख 33 हजार केवी का तार सट गया और आम के पेड़ में आग लग गयी. इतना ही नहीं आम के पेड़ से शॉट सर्किट होकर करंट करीब एक दर्जन लोगों के घरों में गयी और घरों में लगे बिजली उपकरण में आग लग गयी. लोग अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गये और तत्काल इसकी सूचना पावर ग्रिड को दी गयी और बिजली काटी गयी.

इस घटना में 04 महिला भी जख्मी हुई है. जख्मियों में पूजा कुमारी, मालती देवी, पूजा राय एवं जूली देवी शामिल है. पूजा, मालती और जूली देवी ने बताया कि अचानक घर के वायरिंग में आग लग गयी और वायरिंग का तार गल कर उनके शरीर पर गिर पड़ा, जिससे वह झुलस गयी. वहीं पीड़िता पूजा राय अरविंद गुप्ता के घर में ब्यूटी पार्लर चलाती है और जब हादसा हुआ वह अपने ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी. पूजा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सबसे अधिक क्षति संजीव कुमार, मालती देवी, अरविंद कुमार गुप्ता, छोटेलाल साहा व अधिकलाल मंडल के घर में हुई है.
स्थानीय लोगों में दहशत व आक्रोश. इस घटना के बाद से मोहल्ले में न केवल दहशत स्थिति है बल्कि लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि डेढ़ महीना पूर्व भी शॉर्ट सर्किट हुआ था. जिसमें लोगों को लाखों की क्षति हुई थी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दी लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी सतर्क नहीं हुए. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने शहर में जगह-जगह लटके बिजली के तार के बाबत आठ मार्च को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. जिसमें इस बात का अंदेशा जताया गया था कि कभी भी कोई बड़ा हादसा ऐसे जगहों पर हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें