17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.04 अरब से संवरेगा शहर छोटी जरूरतों को भी तरजीह

शौचालय निर्माण पर 26 करोड़ से अधिक की राशि होगी खर्च सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर बजट में प्रस्ताव पारित महापौर विभा कुमारी ने शहर को स्वच्छ रखने की लोगों से की अपील पूर्णिया : नगर निगम के वर्ष 2018-19 के लिए 4,04,11,89,854 रुपये का वार्षिक बजट शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में पारित […]

शौचालय निर्माण पर 26 करोड़ से अधिक की राशि होगी खर्च

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर बजट में प्रस्ताव पारित
महापौर विभा कुमारी ने शहर को स्वच्छ रखने की लोगों से की अपील
पूर्णिया : नगर निगम के वर्ष 2018-19 के लिए 4,04,11,89,854 रुपये का वार्षिक बजट शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में पारित हो गया. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि वर्ष 2018-19 का बजट शहर के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. सभी तरह की आवश्यकताओं के अनुरूप इस बजट को तैयार किया गया है. छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखते हुए उसे बजट में जगह दी गयी है ताकि एक स्वच्छ और स्मार्ट शहर का निर्माण हो सके.
महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी बेघर न रहे इसके लिए सबके लिए आवास और राजीव आवास योजना की व्यवस्था की गयी है. कहा कि बेहतर शहर बनाने के लिए सबों का सहयोग जरूरी है.
आवास व शौचालय निर्माण योजना पर जोर. महापौर ने नये सत्र के बजट को बिंदुवार बताते हुए कहा कि इस बजट में मुख्यतः शहर की साफ सफाई के लिए डंपिंग ग्राउंड का निर्माण, डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था, सफाई वाहन के क्रय पर विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पार्क निर्माण, पौधारोपण का प्रावधान किया गया है.
शहरी क्षेत्र में वृहद पैमाने पर पथ प्रकाश, मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत पक्की नाली गली, बड़ी-बड़ी सड़कों और बड़े नालों के निर्माण की योजना है. पक्का आवास विहीन परिवारों को सबके लिए आवास योजना अंतर्गत आवास देने का प्रावधान किया गया है. शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालय और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था होगी. शौचालय निर्माण मद में 26 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. उसी प्रकार शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे इसके लिए साफ-सफाई मद में 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पार्षदों से मांगी राय और सहयोग. महापौर ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी पार्षद को इस बजट में त्रुटि या विसंगति नजर आती है तो वे तत्काल सदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करा सकते हैं, ताकि इस त्रुटियों का निवारण हो सके. उन्होंने कहा कि सहमति और असहमति दोनों का स्वागत है और इससे बेहतर बजट का निर्माण हो सकता है.
सबों के सहयोग से ही स्वच्छ और सुंदर शहर का निर्माण हो सकता है. आय-व्यय को विस्तार से पार्षदों के समक्ष रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बजट पारित होने के बाद महापौर ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया.
बजट सत्र में मौजूद पार्षद. इस मौके पर उपमहापौर संतोष कुमार यादव और उप विकास आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त राम शंकर उपस्थित थे. इसके अलावा वार्ड पार्षदों में राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, रमेश कुमार उर्फ पोलो पासवान, अमित कुमार डब्लू, कुणाल किशोर, मुरारी भगत, वजलू रहमान, विजय उरांव, मो सोहेल उर्फ मुन्ना, विंदा देवी, विश्वजीत सिंह, सरिता राय, आशा श्रीवास्तव, रीमा दास, मुर्शीदा खातून, रंजना सहाय, सुनैना देवी, कामिनी देवी, किरण देवी, राणा रंजीत सिंह, श्रीप्रसाद महतो, नीलम देवी, पंकज कुमार यादव, रेणु कुमारी, रेखा देवी, सुशील कुमार सिंह, अजय कुमार, अमित कुमार साह, इन्द्रिरा देवी, रिंकू देवी, मुशर्रत जहां, कनीज रजा, नीरा देवी, अर्जुन सिंह, पवन ठाकुर, वेली देवी, जानकी देवी, विजय कुमार उरांव व नगर प्रबंधक अजफर इसलाम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें