पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज में अस्थायी विश्वविद्यालय के संचालन के लिए आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण करने पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को कॉलेज में मौजूद संभावनाओं को टटोला. टीम ने कॉलेज में बने परीक्षा भवन का भी अवलोकन किया और इसे अस्थायी विश्वविद्यालय की शुरुआत के लिए उपयुक्त बताया. इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने नये सत्र में विश्वविद्यालय के मूर्तरूप ग्रहण करने की बात कही.
मौके पर टीम के सदस्यों ने कॉलेज के हॉस्टल का जायजा लिया और महाविद्यालय प्राचार्य से छात्रावास के जीर्णोद्धार की विस्तृत कार्य योजना बना कर भेजने को कहा. दरअसल, मंगलवार की अहले सुबह पूर्णिया कॉलेज में अस्थायी विश्वविद्यालय आरंभ करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का जायजा लेने तीन सदस्यीय टीम पहुंची. उनका कॉलेज प्राचार्य संजीव कुमार ने स्वागत किया. इसके बाद टीम कॉलेज प्राचार्य के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़ी. टीम ने कॉलेज में बने गर्ल्स हॉस्टल के सभी कमरों का निरीक्षण किया. इसके बाद वे महाविद्यालय में बने ऑडिटोरियम में पहुंचे और भवन का निरीक्षण किया. परीक्षा भवन में…