23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को अपने अधिकार के लिए रोड पर उतरेंगे फुटपाथी दुकानदार

दुकानदार वेंडिंग जोन को लेकर न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे, बल्कि हर जिले से एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना होगा. पूर्णिया : 21 दिसंबर को शहर के करीब पांच हजार फुटपाथी दुकानदार अपनी जीविका के अधिकार को लेकर सड़क पर उतरेंगे. इस दिन शहर की सभी फुटपाथ पर सजने वाली करीब पांच हजार दुकानें बंद […]

दुकानदार वेंडिंग जोन को लेकर न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे, बल्कि हर जिले से एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना होगा.
पूर्णिया : 21 दिसंबर को शहर के करीब पांच हजार फुटपाथी दुकानदार अपनी जीविका के अधिकार को लेकर सड़क पर उतरेंगे. इस दिन शहर की सभी फुटपाथ पर सजने वाली करीब पांच हजार दुकानें बंद रहेंगी और दुकानदार वेंडिंग जोन को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष अपनी मागों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे. इसकी सूचना शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ ने आवेदन देकर पूर्णिया डीएम और एसडीएम को अगाह कर दिया है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार को देश भर के फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने जिला मुख्यालय पर वेंडिंग जोन को लेकर न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे, बल्कि हर जिले से एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना होगा जो दिल्ली में एक साथ केंद्र सरकार के प्रतिनिधि से मिल कर अपनी बात रखेगा. मालूम हो कि बीते एक दशक से फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन निर्माण की लड़ाई में फुटपाथी दुकानदारों को वर्ष 2014 में सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिली थी.
न्यायालय ने जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियनम की धारा 2014 के तहत वेंडिंग जोन निर्माण कर इन्हें बसाने का निर्देश राज्य सरकारों को दिया था, लेकिन इस दिशा में प्रशासनिक पहल आगे बढ़ती और रुकती रही. जिसके कारण एक बार फिर से गरीब फुटपाथी दुकानदार सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं.
कई बार जिला प्रशासन और दुकानदारों के बीच हुई बैठकों के बाद वर्ष 2015 में नगर निगम द्वारा शहर में सर्वे कराया गया. इस सर्वे में कुल 2516 रजिस्टर्ड फुटपाथी दुकानदारों की लिस्ट तैयार की गयी थी. हालांकि शहर में करीब पांच हजार फुटपाथी दुकानदार हैं. ऐसा संघ का कहना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें