17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैला आंचल की धरती पर युवा उत्सव के प्रतिभागियों का निर्मल स्वागत है

आयोजन. राज्यपाल करेंगे तीन दिवसीय युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन मंगलवार को दिन के एक बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के विशाल मंच पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे पूर्णिया : स्वनामधन्य आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की धरती पर मंगलवार से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2017 का आगाज हो रहा […]

आयोजन. राज्यपाल करेंगे तीन दिवसीय युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन

मंगलवार को दिन के एक बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के विशाल मंच पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे
पूर्णिया : स्वनामधन्य आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की धरती पर मंगलवार से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2017 का आगाज हो रहा है. मंगलवार को दिन के एक बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के विशाल मंच पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक युवा उत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस मौके का गवाह बनेंगे सूबे के कोने-कोने से आये हुए अपने-अपने विधा के अजीज फनकार जो अपने कला का प्रदर्शन अगले तीन दिनों तक विभिन्न मंचों पर करेंगे. कलाकारों का आगमन शनिवार से ही आरंभ हो गया है, और तीन हजार से अधिक कलाकार के भाग लेने की संभावना है.
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकार 12 से 16 जनवरी को जयपुर (राजस्थान)में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूबे का प्रतिनिधित्व करेंगे. मेहमानों का स्वागत करने के लिए जहां आम लोग उत्सुक हैं वहीं जिला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि समारोह की तैयारी में किसी प्रकार की कोर-कसर न रह जाये. जगह-जगह शहर में होर्डिंग के साथ-साथ तोरणद्वार भी बनाये गये हैं. वहीं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की भी कवायद की गयी है.
राज्यपाल करेंगे युवा उत्सव का उद्घाटन
युवा उत्सव का उद्घाटन 12 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिन के 1:00 बजे राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि होंगे.
विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और जिला प्रभारी मंत्री दिनेश चंद्र यादव होंगे. जबकि इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा, सांसद मौलाना असरारुल हक, विधायक लेसी सिंह, विधायक जलील मस्तान, विधायक बीमा भारती, विधायक आफाक आलम, विधायक विजय खेमका, विधायक अब्दुस सुबहान, एमएलसी संजीव कुमार सिंह, एमएलसी एनके यादव, एमएलसी डा दिलीप कुमार जायसवाल, महापौर विभा कुमारी और जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी उपस्थित रहेंगी.
आवास और सुरक्षा की है मुकम्मल व्यवस्था
जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के अनुसार युवा उत्सव के लिए तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है. स्त्री और पुरुष कलाकारों के लिए अलग-अलग आवासन की व्यवस्था की गयी है. महिला कलाकारों के लिए आवासन की व्यवस्था सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल और उर्सलाइन कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल में की गयी है. वहीं पुरुष प्रतिभागियों के लिए डॉन बास्को स्कूल, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल और विद्या विहार इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में की गयी है. प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था उनके आवास स्थल पर ही की गयी है. प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कला भवन स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर होगा जो प्रमंडलवार बनाया गया है. सभी प्रतिभागियों को यूनिक आइडी उपलब्ध कराया गया है जो उसकी पहचान होगी. 18 महत्वपूर्ण चौराहे पर 24 घंटे में आइ हेल्प यू डेस्क की व्यवस्था की गयी है. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06454-243000/ 2441555 है. वहीं पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से लेकर आवासन स्थल तक सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.
32 विधा में होगी प्रतियोगिता आयोजित
राज्यस्तरीय युवा उत्सव में 32 विधाओं में प्रतिभागी शामिल होंगे. इनमें समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, लोकगीत(एकल), लोकगाथा, शास्त्रीय नृत्य में कत्थक, ओडिसी, भरतनाटयम, मणिपुरी तथा कुचिपुड़ी में प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके अलावा शास्त्रीय गायन, नाटक प्रतियोगिता और शास्त्रीय वादन में सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, मृदंगम, हारमोनियम, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई वादन, पखावज, ध्रुपद-धमार, सुगम संगीत भी आयोजित होंगे. इसके अलावा हिन्दी व अंग्रेजी में वक्तृता, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और छाया चित्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. सभी प्रतियोगिता के लिए शर्ते निर्धारित है और निर्णय के आधार भी तय कर दिये गये हैं. वहीं निर्णायक मंडल के सदस्यों का चयन राज्यस्तर पर किया गया है. सभी प्रकार के कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम, कला भवन परिसर और विद्या विहार इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होंगे.
उद्घाटन से पहले निकलेगी कला यात्रा
समारोह के पहले दिन मंगलवार को प्रात: 09 बजे कलाकारों द्वारा कला यात्रा जिला स्कूल से निकाली जायेगी. यह कला यात्रा राजेंद्र बाल उद्यान एवं गिरजा चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंच कर समाप्त होगी. इसमें सभी प्रतिभागी शामिल होंगे. कला यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ होगा. उसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित है. समारोह के पहले दिन प्रतियोगिता दिन के 04 बजे से रात के 10 बजे तक आयोजित होगी, जबकि 13 और 14 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन 09 बजे सुबह से रात्रि 10 बजे तक होगा. 14 दिसंबर को समापन समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें