21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप में पशुओं से काम लेना दंडनीय अपराध : क्षेत्रीय निदेशक

पूर्णियाः विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर पशु चिकित्सा संघ के तत्वावधान में स्थानीय क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के हैचरी भवन में पशु कल्याण से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डा राम नरेश मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कार्यशाला को […]

पूर्णियाः विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर पशु चिकित्सा संघ के तत्वावधान में स्थानीय क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के हैचरी भवन में पशु कल्याण से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डा राम नरेश मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डा राम नरेश मिश्र ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पशुओं, जीव-जंतुओं को पीटता है, ठोकर मारता है, उस पर अत्यधिक सवारी करता है, तो जीव-जंतुओं के प्रति सामान्य क्रूरता की श्रेणी में आता है. यह अपराध है. उन्होंने कहा कि किसी जीव-जंतु को यान में अनावश्यक पीड़ा या यातना मिले वह भी अपराध है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डा जयप्रकाश नारायण ने कहा कि जानवरों के स्वामी का जानवरों के दायित्वों का निर्वहन नहीं होना भी दंडनीय है.

उन्होंने कहा कि जानवरों को पीटना, डराना, अधिक लादना भी दंडनीय अपराध है. डा जयप्रकाश ने कहा कि 37 डिग्री तापमान में जानवरों से काम लेना भी दंडनीय अपराध है. कार्यशाला में कटिहार के जिला पशुपालन पदाधिकारी डा वीरेंद्र गुप्ता, अररिया के पशुपालन पदाधिकारी डा जवाहर लाल आदि ने पशु कल्याण एवं क्रूरता निवारण से संबंधित जानकारी दी.

कार्यक्रम में डा श्रवण कुमार ने कहा कि सभी पशुओं को पर्याप्त भोजन एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था देनी चाहिए. पशुओं के डर एवं तनाव से मुक्ति के सभी आवश्यक उपाय किये जाने चाहिए. कार्यक्रम में मंच संचालन डा ब्रजभूषण बच्चू कर रहे थे. कार्यक्रम में डा एकराम, डा ओमप्रकाश आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें