Advertisement
पति ने की तलाकशुदा पत्नी की हत्या, शव को फंदे से लटकाया
कसबा(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के भामरा-लागन पंचायत के वार्ड संख्या दो के मथौर गांव में एक पूर्व पति द्वारा तलाकशुदा पत्नी की हत्या कर दी गयी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. शव पर जख्म के निशान हैं और गले पर भी निशान पाये […]
कसबा(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के भामरा-लागन पंचायत के वार्ड संख्या दो के मथौर गांव में एक पूर्व पति द्वारा तलाकशुदा पत्नी की हत्या कर दी गयी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. शव पर जख्म के निशान हैं और गले पर भी निशान पाये गये. मृतका सोनी (22) के पिता मो शमीम ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप गांव के ही मो इम्तियाज पर लगाया है.
गौरतलब है कि मो इम्तियाज की 2015 में सोनी से शादी हुई थी और तीन माह के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का तलाक भले ही इम्तियाज के साथ हो गया था लेकिन दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे मिल रहे थे.
इम्तियाज ने सोनी को एक मोबाइल फोन भी दिया था और दोनों के बीच लगातार बात भी हो रही थी. इम्तियाज की दूसरी शादी की बात भी चल रही थी लेकिन सोनी से जारी रिश्ते की वजह से उसकी शादी कहीं तय नहीं हो पा रही थी. इसलिए सोनी को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से इम्तियाज ने उसकी हत्या कर दी. पिता ने बताया कि सोनी भी उन लोगों के साथ ही घर में सो रही थी. लेकिन सुबह में उसकी लाश बरामद हुई.
मृतका के पिता मो शमीम ने बताया कि सोनी के गले का चेन और मोबाइल फोन दोनों गायब है.कहा कि सोनी का शव जिस झोंपड़ी में लटकाया गया था उसकी ऊंचाई इतनी नहीं है कि फांसी लगाकर जान दी जा सके. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाने के एसआइ कयूम अंसारी, एएसआइ विजेंद्र प्रसाद यादव ने घटना स्थल पर पर पहुंच कर मामले की गहन जांच की. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement