बीकोठी(पूर्णिया) : रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र स्थित मटिहानी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में मंगलवार की देर रात नाच के दौरान गोली चली, जिसमें नाच की वीडियोग्राफी कर रहे वीडियोग्राफर आशीष कुमार (17) और नाच देख रहे किशोर साहेब कुमार (15) को गोली लगी. इससे दोनों की मौत हो गयी. गोली लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी और कुछ ही देर में नाच स्थल पर सन्नाटा छा गया. घटना रात लगभग 11:30 बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना तत्काल ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता को दी गयी. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
भोज में नाच के दौरान चली गोली, दो किशोरों की मौत
बीकोठी(पूर्णिया) : रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र स्थित मटिहानी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में मंगलवार की देर रात नाच के दौरान गोली चली, जिसमें नाच की वीडियोग्राफी कर रहे वीडियोग्राफर आशीष कुमार (17) और नाच देख रहे किशोर साहेब कुमार (15) को गोली लगी. इससे दोनों की मौत हो गयी. गोली लगने के बाद चारों तरफ […]
भोज में नाच…
घटना को लेकर मृतक साहेब के पिता के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.
मटिहानी निवासी अजय मंडल के पुत्र रणधीर उर्फ अखिलेश की शादी 29 नवंबर को वंशी पुरंदाहा में होनी तय थी. 28 नवंबर को शादी से पूर्व गांव में प्रीति भोज का आयोजन किया गया था. इसी दौरान नाच के लिए युवा नर्तक को बुलाया गया था. नाच चल ही रहा था कि भीड़ के बीच से तीन गोली चली. दो गोली वीडियोग्राफर आशीष के पेट में लगी,
जबकि एक गोली साहेब के सिर में लगी. वीडियोग्राफर आशीष मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोरहा गांव निवासी बिंदेश्वरी ठाकुर का पुत्र बताया जाता है, जो उदाकिशुनगंज के छाया स्टूडियो के माध्यम से वीडियोग्राफी के लिए आया था. वहीं मृतक साहेब रणधीर उर्फ अखिलेश का चचेरा भाई बताया जाता है.
साहेब के पिता दयानंद मंडल के आवेदन पर चार व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दयानंद मंडल ने अपने फर्द बयान में बताया है कि लगभग चार वर्षों से नामित व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था. इन्हीं लोगों ने साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की है. मामले में रणधीर कुमार उर्फ अखिलेश, मौसम कुमार, रोशन कुमार व रविश कुमार को आरोपित बनाया गया है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement