19 नवंबर को हुई थी लाश बरामद
Advertisement
ऑटो चालक हत्याकांड का खुलासा, चार धराये
19 नवंबर को हुई थी लाश बरामद गायब ऑटो कटिहार के सुखासन से किया गया बरामद ऑटो रिजर्व करने को लेकर हुआ था विवाद कर दी थी हत्या पूर्णिया : ऑटो चालक हत्याकांड का पुलिस द्वारा सफल उद्भेदन कर हत्या में संलिप्त चार अपराधियों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों […]
गायब ऑटो कटिहार के सुखासन से किया
गया बरामद
ऑटो रिजर्व करने को लेकर हुआ था विवाद कर दी थी हत्या
पूर्णिया : ऑटो चालक हत्याकांड का पुलिस द्वारा सफल उद्भेदन कर हत्या में संलिप्त चार अपराधियों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी मरंगा थाना क्षेत्र के हैं. जिनमें लालगंज छत्तीस चालीस के बेचन यादव एवं पप्पू यादव तथा लालगंज फुटानी चौक के दिवाकर कुमार उर्फ दीपक कुमार शामिल है.पुलिस ने गायब ऑटो को कटिहार जिला के सोनापुर ओपी अंतर्गत टेगरिया सुखासन से बरामद किया.
जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि जलालगढ़ थाना के डिहिया गिदारमाटी के मो ताजउद्दीन ने केहाट थाना में सूचना दी कि उनके चाचा मो मोजीबुर रहमान 18 नवंबर को अपने ऑटो से सवारी बैठा कर पूर्णिया गये, लेकिन घर लौट कर नहीं आये. अनुसंधान के क्रम में अपहृत ऑटो चालक का शव 19 नवंबर को मरंगा थाना के लालगंज स्थित छत्तीस चालीस के बांसबाड़ी से बरामद किया गया.
10 दिन पूर्व हुआ था विवाद : एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि कांड के अनुसंधान में यह जानकारी मिली कि ऑटो चालक का 10 दिन पूर्व बस स्टैंड में ऑटो रिजर्व करने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर बेचन यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ ऑटो को बस स्टैंड से रिजर्व कर लालगंज ले गया और वहां चालक की हत्या कर शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पहले चालक की गला दबा कर हत्या की और फिर उसका गला रेत दिया. इसके बाद बेचन यादव ऑटो को अपने ननिहाल सुखासन ले जाकर रख दिया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सनद रहे कि 19 नवंबर को लालगंज के बांसबाड़ी में स्थानीय लोगों द्वारा गला रेता हुआ एक अज्ञात शव को देख कर मरंगा पुलिस को सूचना दिया था. मरंगा पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. अनुसंधान के क्रम में अज्ञात शव की पहचान जलालगढ़ के गायब ऑटो चालक मो मोजीबुर रहमान के रूप में की गयी.
खुलासे में ये थे शामिल: हत्याकांड के उद्भेदन में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक अमर कुमार सिंह, केहाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, जलालगढ़ थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम, अवर निरीक्षक आदित्य कुमार, अरविंद कुमार, चंद्रकेतु, जमील अख्तर के अलावा सिपाही आभास कुमार, आशीष कुमार एवं उपेंद्र कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement