पूर्णिया : शुक्रवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना अंतर्गत कुल 134 अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
Advertisement
लंबित कांडों का हर हाल में हो निष्पादन
पूर्णिया : शुक्रवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना अंतर्गत कुल 134 अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इनमें वैसे अनुसंधानकर्ता शामिल थे जिनके पास अनुसंधान के लिए […]
इनमें वैसे अनुसंधानकर्ता शामिल थे जिनके पास अनुसंधान के लिए पांच या उससे अधिक कांड लंबित है. एसपी श्री तिवारी ने अनुसंधानकर्ता वार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के थाना अंतर्गत कुल 1548 कांड लंबित है. एसपी ने लंबित कांडों में 942 कांडों के निष्पादन का लक्ष्य दिया. उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को हर हाल में कांडों का निष्पादन कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं के उन समस्याओं का भी तत्काल निदान किया, जिसके कारण मामले लंबित पड़े हुए हैं. जिन अनुसंधानकर्ताओं एक दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं,
उन्हें एक निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधान कर्ताओं पर गाज गिर सकती है. सदर, भवानीपुर एवं बीकोठी थाना के कई ऐसे अनुसंधानकर्ता चिह्नित किये गये हैं जिसके पास 25 से अधिक मामले लंबित है. समीक्षा बैठक में सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक अमर प्रताप सिंह, सदर अंचल (ब) पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा, अमौर अंचल निरीक्षक राम विलास सिंह सहित सभी अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement