शर्मनाक. बनैली पंचायत के आदिवासी टोला की घटना
Advertisement
नशे में अधेड़ ने पत्नी को पीटकर मार डाला
शर्मनाक. बनैली पंचायत के आदिवासी टोला की घटना कसबा(पूर्णिया) : नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के बनैली पंचायत के वार्ड संख्या चार के आदिवासी टोला की है. घटना की सूचना पर पहुंची कसबा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए […]
कसबा(पूर्णिया) : नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के बनैली पंचायत के वार्ड संख्या चार के आदिवासी टोला की है. घटना की सूचना पर पहुंची कसबा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. बनैली पंचयात के वार्ड संख्या 04 के आदिवासी टोला निवासी वीरेन मुर्मू 15 नवंबर को प्रदेश से कमाकर अपने ससुराल बनैली आदिवासी टोला अपनी पत्नी के पास आया था. जब पति को नशे में धुत देखा, तो उसका पत्नी संजो देवी (32) से झगड़ा हो गया. दोनों आपस में मारपीट करने लगे. बाद में परिवार वालों के हस्तक्षेप से झगड़ा को सुलझाया गया. मामला शांत हुआ और दोनों पति-पत्नी रात में आराम से घर में सो गये. जब गुरुवार की अहले सुबह ससुरालवाले ने बेटी-दामाद को नहीं देखा,
तो खोजबीन शुरू की. घर के अंदर देखा, तो संजो देवी का शव घर में मिला. दामाद घर से फरार था. इसकी सूचना सुबह नौ बजे के बाद गांव वालों को दी गयी. गांव वालों ने इसकी सूचना कसबा पुलिस को दी. कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.
इधर लखीसराय में पिता के श्राद्ध कर्म खर्च की हिस्सेदारी पर भाइयों से हुआ विवाद, गुस्से में पत्नी से भी हुई कहासुनी
लकड़ी व धान की पुआल को इकठ्ठा कर शवों को जलाने की भी कर रहा था तैयारी
सास व दो पुत्रों को भी हसुली से वार कर किया घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement