7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत अधेड़ ने की पत्नी व पुत्री की हत्या

चानन (लखीसराय) : स्थानीय थाना अंतर्गत कुंदर पंचायत के रेवटा मुसहरी गांव में बुधवार की देर रात नशे की धुत में अधेड़ ने अपनी पत्नी व पुत्री को हसुली से प्रहार कर हत्या कर दी. यही नहीं उसने अपने दो पुत्र व सास को भी हसुली के प्रहार से घायल कर दिया. वहीं घटना को […]

चानन (लखीसराय) : स्थानीय थाना अंतर्गत कुंदर पंचायत के रेवटा मुसहरी गांव में बुधवार की देर रात नशे की धुत में अधेड़ ने अपनी पत्नी व पुत्री को हसुली से प्रहार कर हत्या कर दी. यही नहीं उसने अपने दो पुत्र व सास को भी हसुली के प्रहार से घायल कर दिया. वहीं घटना को अंजाम देने

नशे में धुत…
के बाद गुरुवार की सुबह श्यामदेव अपने घर के पास ही लकड़ी व धान की पुआल को इकठ्ठा कर पत्नी एवं पुत्री के शव को जला रहा था. शव को जलाते देख जब ग्रामीण उसे रोकना गया, तो श्यामदेव ने ग्रामीणों पर भी हसली से वार के लिए दौड़ गया, जिसे देख ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए.
श्यामदेव मांझी (40) अपने मृतक पिता के श्राद्ध करने के लिए भाइयों के साथ बैठक कर रहा था. श्राद्ध कर्म में हिस्सेदारी को लेकर श्यामदेव का भाइयों से कहासुनी हो गयी और वह वहां से चला गया. बाद में श्यामदेव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी कर्मी देवी (35) के साथ तू-तू-मैं-मैं करने लगा, बात बढ़ने पर श्यामदेव गुस्से में आकर घर में रखे हसुली से पत्नी व छह वर्षीया पुत्री निशा कुमारी पर वार कर दोनों पर प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं श्राद्ध कार्य में शामिल होने के लिए आयी कर्मी देवी की मां दौलती देवी के बीच-बचाव में आने पर श्यामदेव ने उन्हें व अपने पुत्र श्रीराम कुमार (10) व कुणाल (02) को भी हसुली से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को स्थानीय निजी क्लीनिक ले जाया गाय, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में सूचना दी. चानन
थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायल को विशेष उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर श्यामदेव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने मामले की जांच करने की बात कही. उन्होंने बताया कि हत्यारा अर्द्धविक्षिप्त लगता है, जबकि शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घायल श्यामदेव की सास व एक पुत्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
10 दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था श्यामदेव:
पत्नी व पुत्री का हसली से मौत का घाट उतारने वाला श्यामदेव 10 दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. एक माह पूर्व ही स्थानीय थाना पुलिस ने श्यामदेव को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें