वर्ष 2012 में पूिर्णया में हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव की सफलता के बाद एक बार िफर से युवा उत्सव की मेजबानी दी गयी है. इसका आयोजन आठ दिसंबर से होगा.
Advertisement
पूर्णिया में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव आठ से
वर्ष 2012 में पूिर्णया में हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव की सफलता के बाद एक बार िफर से युवा उत्सव की मेजबानी दी गयी है. इसका आयोजन आठ दिसंबर से होगा. पूर्णिया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 08 से 10 दिसंबर तक पूर्णिया में कराने का निर्णय […]
पूर्णिया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 08 से 10 दिसंबर तक पूर्णिया में कराने का निर्णय लिया गया है. महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. विभागीय मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में पूर्व में भी 2012 में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया गया था. पुन: पूर्णिया जिला को मेजबानी की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि विभाग उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल को आमंत्रित करने जा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा विगत आयोजन से भी बेहतर मेजबानी का उदाहरण प्रस्तुत किया जायेगा.
युवा उत्सव के लिए 11 समितियों का गठन :
बैठक में पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु 11 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है. इसके अतिरिक्त उद्घाटन, स्वागत, समापन समिति, परिवहन समिति, पुरस्कार-प्रमाण पत्र समिति के संयोजक के रूप में उप विकास आयुक्त राम शंकर को जिम्मेदारी दी गयी है. इसी प्रकार अपर समाहर्ता निबंधन समिति, आवास समिति, भोजन समिति एवं विधि व्यवस्था समिति के संयोजक रहेंगे. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य समिति तथा निदेशक डीआरडीए को मीडिया समिति का संयोजक बनाया गया है.
प्रदर्शकला एवं चाक्षुष कला की प्रतियोगिता के आयोजन हेतु वरीय उप समाहार जहांगीर आलम को संयोजक बनाया गया है.
रहेंगे तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल : युवा उत्सव में प्रत्येक विधा में तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल रहेगी. प्रत्येक विधा के निर्णायक मंडल में दो-दो सदस्य राज्य स्तर से विभाग द्वारा नामित किये जायेंगे तथा एक-एक सदस्य जिला स्तर से रहेंगे. राज्य स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन हेतु विभाग द्वारा बिहार संगीत नाटक अकादमी, पटना को नोडल एजेंसी के रूप में प्राधिकृत किया गया है. बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक कला एवं संस्कृति, सत्य प्रकाश मिश्रा, मंत्री के आप्त सचिव सुनील कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement