शहर में पिछले एक सप्ताह से झपटमार गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. खासकर महिलाएं इन झपट्टा मार गिरोह के निशाने पर हैं.
Advertisement
झपटमार गिरोह फिर हुआ सक्रिय, लोग परेशान
शहर में पिछले एक सप्ताह से झपटमार गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. खासकर महिलाएं इन झपट्टा मार गिरोह के निशाने पर हैं. पूर्णिया : शहर में झपटमार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इससे जहां आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है वहीं पुलिस की भी नींद हराम हो गयी है. हालांकि […]
पूर्णिया : शहर में झपटमार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इससे जहां आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है वहीं पुलिस की भी नींद हराम हो गयी है. हालांकि पुलिस ने शहर के चारों ओर नाकेबंदी कर दी है
और सघन गश्ती भी तेज कर दी है. ज्ञात हो कि शहर में पिछले एक सप्ताह से झपटमार गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. खासकर महिलाएं इन झपट्टा मार गिरोह के निशाने पर हैं. भट्ठा बाजार से लेकर नवरतन हाता एवं रजनी चौक से लेकर पॉलिटेक्निक चौक के बीच इस तरह के झपटमार गिरोह काफी सक्रिय बताये जा रहे हैं.
एक सप्ताह के दौरान कई घटनाएं भी घटी है. इस गिरोह ने मोबाइलधारी युवकों को भी निशाना बनाया है. यह अलग बात है कि दुर्भाग्यवश मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं. लेकिन शहरवासी अंदर ही अंदर सहमे हुए हैं. पुलिस सूत्रों का मानना है कि झपट्टा मार गिरोह तेज सवारी गाड़ी का प्रयोग करती है.
कहां-कहां ज्यादा खतरा
शहर के नवरतन मुहल्ला, गंगा-दार्जिलिंग रोड, केपी मार्केट, उफरैल चौक, नेवालाल चौक, फूटानी चौक, पॉलिटेक्निक चौक आदि जगहों पर लोग ज्यादा खतरा महसूस कर रहे हैं. उफरैल चौक से केपी मार्केट तक भी ऐसे तत्वों की गतिविधियां तेज बतायी जा रही है. यह शहर का मामला है. इससे इतर ग्रामीण इलाके में भी इस तरह की घटनाएं तेज हो गयी है. हाल-फिलहाल रूपौली थाना क्षेत्र के रूपौली-बिरौली रोड पर झपट्टा मार गिरोह ने एक ही दिन तीन घटनाओं को अंजाम दिया था. धमदाहा में भी एक विकलांग महिला से झपटमार गिरोह ने 49 हजार रुपये छीन लिया था.
कहां से आते हैं झपट्टा मार
अब तक पुलिस और स्थानीय लोग कोढ़ा गैंग के बारे में जानती है, लेकिन अब लोगों का भ्रम टूटता जा रहा है. जब से रूपौली की घटना हुई है, तब से यह बात साफ हो गयी है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सिर्फ कोढ़ा गैंग ही नहीं बल्कि स्थानीय असामाजिक तत्व भी इसमें शामिल है. उधर डगरूआ में हुई एक घटना से भी इस बात को तबज्जों मिलती है कि इस तरह के कांड में सिर्फ कोढ़ा गैंग ही नहीं बल्कि स्थानीय गिरोह के भी लोग हैं.
शहर के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गये हैं. कुछ गिरोह का पता भी चला है. इस मसले को को लेकर सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस इंस्पेक्टर की बैठक बुलायी गयी है.
आरके साह,एसडीपीओ, पूर्णिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement