पूर्णिया कोर्ट : अवकाशकालीन प्रभारी जज, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश विद्यासागर पांडेय ने जमानत की सुनवाई के बाद सदर थाना कांड संख्या 506/17 के नामजद अभियुक्त जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा, विभाग के लिपिक कुमार कौशल तथा रेलवे संवेदक सुजीत कुमार श्रीवास्तव के जमानत आवेदन को स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि यह मामला जिला कल्याण पदाधिकारी से संबंधित है, जिसके सरकारी गाड़ी स्कॉर्पियो जिस पर बोर्ड भी लगा था. उस गाड़ी से 15 बोतल शराब पुलिस द्वारा पकड़ी गयी थी और इस मामले में इन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
Advertisement
शराब मामले में डीडब्ल्यूओ को िमली जमानत
पूर्णिया कोर्ट : अवकाशकालीन प्रभारी जज, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश विद्यासागर पांडेय ने जमानत की सुनवाई के बाद सदर थाना कांड संख्या 506/17 के नामजद अभियुक्त जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा, विभाग के लिपिक कुमार कौशल तथा रेलवे संवेदक सुजीत कुमार श्रीवास्तव के जमानत आवेदन को स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि यह मामला जिला […]
मामले में एक अन्य अभियुक्त बैंक अधिकारी आनंद कुमार झा की जमानत याचिका द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी द्वारा 25 सितंबर को अस्वीकृत कर दिया गया था. इसी मामले में दूसरी बार पुन: आनंद कुमार झा की द्वितीय जमानत याचिका दायर की गयी, जिसमें कहा गया था कि चूंकि अन्य व्यक्तियों यथा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य को जमानत मिल चुकी है, लिहाजा उसी आधार पर ही श्री झा को जमानत दी जाये. परंतु न्यायालय ने पुन: इस याचिका को अस्वीकृत कर दिया.
मालूम हो कि इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी श्री वर्मा के मेडिकल जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने मामले में सरकारी वाहन (बीआर11क्यू-1803) को भी जब्त कर लिया था. इसी मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी, रेलवे के ठेकेदार तथा जिला कल्याण कार्यालय के लिपिक को जमानत मिल गयी है तथा एक अन्य अभियुक्त का द्वितीय जमानत आवेदन भी खारिज हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement