पूर्णिया : जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को सात निश्चय के क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंकों को भेजे गए 346 आवेदनों में से 227 स्वीकृत किये गये हैं. जिला पदाधिकारी ने लंबित 119 आवेदनों के संबंध में आवेदनवार विलंब के कारण सहित सूची की मांग की.
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को संबंधित बैंक की शाखा से समन्वय स्थापित कर आवेदनों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर बहुत सारे आवेदक छात्र-छात्रा अपने पैतृक घर आयेंगे, इस अवसर पर संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर उन्हें आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ऋण उपलब्ध कराएं.
डीएम को बताया गया िक हर घर बिजली लगातार निश्चय योजना के तहत जिला में सेलवेल एजेन्सी द्वारा एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. एजेंसी द्वारा कनेक्शन हेतु आवश्यक विद्युत सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं रखने के कारण कनेक्शन का कार्य संतोषप्रद गति से नहीं हो रहा है. जिलाधिकारी श्री झा ने इस समस्या से विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया.
वहीं एजेंसी को आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जिला में लगभग 6 हजार 5 सौ बीपीएल परिवार को कनेक्शन देना शेष है. जिला पदाधिकारी ने एजेंसी को अविलंब कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
हर घर शौचालय निश्चय के तहत नगर पंचायत बनमनखी में 1778 शौचालय निर्माण के लक्ष्य को 31 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. नगर पंचायत कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने तथा उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी ने शौचालय निर्माण के कार्य में सामाजिक चेतना के माध्यम से कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रामशंकर, डीइओ मिथिलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी परमानंद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.