21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न बाल विवाह करेंगे,न लोगों को लेने देंगे दहेज

पूर्णिया : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित राज्यव्यापी महाभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया. राज्यस्तरीय कार्यक्रम सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं इस […]

पूर्णिया : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाज से दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित राज्यव्यापी महाभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया. राज्यस्तरीय कार्यक्रम सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं इस अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कला भवन के मुक्ताकाश मंच में किया गया. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिला में किया गया, जहां उपस्थित जन समूह ने मुख्यमंत्री एवं अन्य द्वारा प्रस्तुत किये गये विचारों को सुना.

कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा नयन शांडिल्य एवं नवम कक्षा की छात्रा रौशनी कुमारी ने भी इस सामाजिक कुरीतियों के विरोध में अपना विचार रखा. दहेजप्रथा के विरुद्ध महिला हेल्पलाइन के सहयोग से कानूनी लड़ाई लड़ने वाली शोभा देवी ने भी अपनी आपबीती लोगों को सुनायी. कसम कसबा सांस्कृतिक मंच की कलाकार अनीसा प्रीति गुप्ता ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर आधारित जागरूकता गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी.
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने किसी भी बाल विवाह एवं दहेज वाली शादी में शामिल नहीं होने का संकल्प लिया. शपथ ग्रहण के उपरांत इन मुद्दों के प्रति सामाजिक जागरूकता लाने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जिला में उपलब्ध कराये गये जागरूकता रथ को विधायक लेसी सिंह, जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी आदि ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 03 अक्तूबर से यह जागरूकता रथ
तथा शिक्षा विभाग का कला जत्था विभिन्न प्रखंडों में जाकर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक मुद्दे के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, उप विकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें