पूर्णिया : शहर के वार्ड नंबर 22 के शांतिनगर मुहल्ले में वार्ड पार्षद सरिता राय के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर जागरूकता से संबंधित था. मौके पर संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक लगाने की शपथ दिलायी गयी.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजसेवी मीना देवी ने कहा कि आरंभिक काल से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा एक कोढ़ के रूप में भारतीय समाज में विद्यमान है. इसे जड़-मूल से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद सरिता राय ने कहा कि लड़कियों की शादी कम से कम 18 वर्ष एवं लड़कों की शादी कम से कम 21 वर्ष में करनी चाहिए.
उन्होंने जाति प्रथा जैसी विषय पर भी अपनी बातें रखी. मौके पर अनिता देवी, कला देवी, अनिता चौधरी, पूनम देवी, देवकला, चंद्रकला, गंगा देवी, मंजू देवी, रिता देवी, गीता देवी, नीतू देवी एवं कृष्णा देवी आदि उपस्थित थी.