10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी पैथोलॉजी ही नहीं, फर्जी डाॅक्टरों की भी भरमार

पूर्णिया : जिला मुख्यालय में करीब 1300 से अधिक चिकित्सकों का बोर्ड टंगा हुआ है. इन बोर्डों में डिग्रियों की लंबी फेहरिस्त होती है, विदेशों से भी पढ़ कर हासिल किये गये डिग्री इसमें दर्ज होते हैं. बोर्ड को पढ़ कर पता चलता है कि डॉक्टर साहब बहुत बड़े ज्ञानी हैं, पहले दिल्ली और मुंबई […]

पूर्णिया : जिला मुख्यालय में करीब 1300 से अधिक चिकित्सकों का बोर्ड टंगा हुआ है. इन बोर्डों में डिग्रियों की लंबी फेहरिस्त होती है, विदेशों से भी पढ़ कर हासिल किये गये डिग्री इसमें दर्ज होते हैं. बोर्ड को पढ़ कर पता चलता है कि डॉक्टर साहब बहुत बड़े ज्ञानी हैं, पहले दिल्ली और मुंबई के अस्पतालों में भी अपनी सेवा दे चुके हैं और अब उन्हें अपनी मिट्टी की याद आयी तो पूर्णिया में समाजसेवा के लिए लाखों-करोड़ों की लागत से क्लिनिक आरंभ किया है.

लेकिन डॉक्टर साहब की डिग्री सही है या फर्जी, जिनके नाम का बोर्ड लगा है, वही डॉक्टर साहब क्लिनिक के व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं या नहीं, यह मरीजों को पता नहीं होता है. यह केवल बिचौलिया ही बता सकता है या फिर डॉक्टर साहब खुद बता सकते हैं. जाहिर है कि फर्जी पैथोलॉजी की तरह ही फर्जी चिकित्सकों की भी लाइन बाजार में अच्छी-खासी तादाद है. फर्जी चिकित्सकों का काला कारोबार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के नाकों के नीचे हो रहा है. लेकिन विभाग बेपरवाह बना हुआ है.

ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को यह सब पता नहीं है. लेकिन हाकिमों के पास वर्क लोड ज्यादा है, लिहाजा एक-एक चिकित्सक के बारे में पता करने का उनके पास वक्त नहीं है. कई रसूख वाले लोग भी हैं, ऐसे में उच्चस्तरीय दबाब की भी गुंजाइश रहती है. इसलिए नाहक हाकिम भी एक्स्ट्रा टेंशन नहीं लेना चाहते हैं.

इन जगहों पर मौजूद हैं फर्जी चिकित्सक
दरअसल चिकित्सक असली हैं या फर्जी, इसकी जांच-पड़ताल की अलग से कभी कोई जांच-पड़ताल नहीं की गयी है. जब भी कभी कोई बड़ा मामला होता है तो असली और फर्जी की बातें भी सामने आती है.
मसलन न्यूरो सर्जन विजय कुमार चौधरी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं पूर्व में जो चिकित्सक फर्जी होने के आधार पर जेल जा चुके हैं, वे भी धड़ल्ले से अपना साम्राज्य चला रहे हैं. ऐसे ही एक चिकित्सक लाइन बाजार चौराहा पर स्थित एक होटल में अपने क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं. एक महिला चिकित्सक का कारोबार जनता चौक रोड में चल रहा है, जबकि एक महिला चिकित्सक पोस्टमार्टम रोड में अपना क्लिनिक चला रही है. धर्मशाला रोड में भी एक महिला चिकित्सक मजे से अपना कारोबार कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें