9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को गोली मारे जाने के विरोध में जाम

पूर्णिया : बुधवार की शाम खुश्कीबाग मिलनपाड़ा में सब्जी के थोक कारोबार मिट्ठू चौहान पर जानलेवा हमला के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने खुश्कीबाग-कटिहार मोड़ पर टायर जला कर सड़क जाम कर जम कर नारेबाजी की. इस वजह से सुबह 05 बजे से 09 बजे तक सड़क जाम रहा. सड़क जाम करने के लिए लोगों […]

पूर्णिया : बुधवार की शाम खुश्कीबाग मिलनपाड़ा में सब्जी के थोक कारोबार मिट्ठू चौहान पर जानलेवा हमला के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने खुश्कीबाग-कटिहार मोड़ पर टायर जला कर सड़क जाम कर जम कर नारेबाजी की. इस वजह से सुबह 05 बजे से 09 बजे तक सड़क जाम रहा. सड़क जाम करने के लिए लोगों ने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया,

जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि खुश्कीबाग क्षेत्र शराब, गांजा लॉटरी और जुआ का अड्डा बन चुका है. खुश्कीबाग क्षेत्र में और हाट पर यह कारोबार खुलेआम हो रहा है. यदि किसी ने विरोध कर दिया तो उसके साथ मारपीट की जाती है और हमला भी किया जाता है. स्थानीय संजय चौधरी ने बताया कि खुश्कीबाग माफिया और गुंडों का अड्डा बना हुआ है. अनंत साह, वीरेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, विलास चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रतन चौधरी, वीरेंद्र यादव,

मोहित चौधरी आदि द्वारा गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. मिट्ठू द्वारा गैर कानूनी कार्यों का विरोध किया जाता है, जिस वजह से उस पर हमला हुआ है. लगभग 08:30 बजे डीएसपी राजकुमार साह और सदर थाना प्रभारी अवधेश कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि हमला मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शीघ्र ही शेष को भी गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.

पहले भी मिट्ठू पर हो चुका है हमला : खुश्कीबाग में जुआ, शराब और लॉटरी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इन कारोबार से कई अपराधी भी जुड़े हुए हैं. अपराधियों की उपस्थिति से स्थानीय लोग डरे-सहमे रहते हैं. मिट्ठू सब्जी का थोक कारोबार करता है. मिट्ठू के उपर चार साल पहले भी बेलौरी कालीघाट में फोर व्हीलर गाड़ी पर अपराधियों ने गोली चलायी थी और मिट्ठू सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गये थे. उस समय भी अनंत साह, मोहित चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी आदि का नाम हमलावरों में आया था. लेकिन धीरे-धीरे मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
पूर्णिया. ईंट भट्ठा संचालक पर गोली चलाने वाले अपराधी को मरंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी मरंगा थाना क्षेत्र के सतकोदरिया का सुनील यादव उर्फ सुनील कुमार है. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि 28 अगस्त को मरंगा थाना अंतर्गत डुमरिया चौक पर ईंट भट्ठा संचालक जितेंद्र कुमार राय चार चक्का वाहन पर सवार थे. उनके वाहन को सुनील यादव रोक कर गाली-गलौज किया, जिसका विरोध करने पर अभियुक्त ने उन पर गोली चला दी. घटना में गोली गाड़ी में लग गया था. घटना के बाद जितेंद्र कुमार राय ने मरंगा थाना में घटना को लेकर मामला दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त सुनील यादव अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ जितेंद्र कुमार राय के थाना क्षेत्र के सीमा ईंट भट्ठा पर जाकर उनके मुंशी के साथ मारपीट किया था. इस संदर्भ में मरंगा थाना में कांड संख्या 444/17 दर्ज किया गया था. इसी केस को उठाने के लिए दबाब बनाने की नीयत से उक्त घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सुपौल जिला के भीमनगर थाना में कांड संख्या 74/16 एवं मरंगा थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 516/17 दर्ज है. गुप्त सूचना के आधार पर सुनील यादव की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें