सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार बाजार में मंगलवार को सदर एसडीओ के आदेश पर एक चिकित्सक की निजी जमीन पर कब्जा जमाये महादलितों से जमीन खाली कराने पहुंचे सोनवर्षा के सीओ रामअवतार यादव, जिला पुलिस बल तथा बसनही थाना पुलिस की तीखी झड़प हो गयी. महादलितों ने पथराव शुरू कर दिया गया.
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस बल व सीओ को जान बचा कर भागना पडा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, महादलितों द्वारा सीओ रामअवतार यादव व अन्य पुलिस बल के साथ मारपीट किये जाने कि भी बात सामने आ रही है. साथ ही झड़प में महादलितों की तरफ से भी दो तीन लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. सोनवर्षा सीओ की सरकारी गाड़ी को महादलितों ने अपने कब्जे मे लेकर चारों टायर की हवा निकाल दी. उसे सड़क पर खडी कर अतलखा मुख्य मार्ग को पुर्ण रूपेण बंद कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति के बीच सीओ, बसनही थाना पुलिस तथा जिला पुलिस बल अतलखा स्थित बुटहा मंदिर पर पहुंचे. जिला पदाधिकारी से विचार विमर्श कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम हो कि मंगवार गांव निवासी डॉ चन्द्रमोहन सिंह व संजय सिंह के लगभग 15 कट्ठे जमीन पर मंगवार के टोला सेवक नागेश्वर ऋषिदेव उर्फ नागो द्वारा अपना दावा ठोका जा रहा था.
बीते वर्ष 01 दिसंबर 2016 को चिकित्सक द्वारा चहारवारी के निर्माण के वक्त भी नागेश्वर ऋषिदेव ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ध्वजा गाड़कर पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया था. उस वक्त स्थानीय सीओ व बसनही थाना के हस्तक्षेप से सुलह करवाकर चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया था. इस बीच एक हफ्ते पूर्व नागेश्वर सादा पुन: चहारदीवारी के अंदर घुस कर उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया था. इसे लेकर चिकित्सक द्वारा बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को सदर एसडीओ के आदेश पर सभी अधिकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए पहुंचे थे.
सोनवर्षा सीओ रामअवतार यादव ने कहा कि महादलितों ने चिकित्सक की जमीन पर नाजायज ढंग से कब्जा जमा लिया है. महादलितों द्वारा पथराव किये जाने से हमलोगों को कम पुलिस बल की वजह से घटना स्थल से हटना पड़ा.