14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर डेढ़ दशक पहले जैसा हो गया पूर्णिया

पूर्णिया : तीन दिनों के अंदर दो व्यवसायियों पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना ने एक बार फिर पूर्णियावासियों को डेढ़ दशक पहले की याद दिला दी है. बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं मोटर पार्ट्स दुकानदार पर बाइक से पीछा कर गोली चलायी और आसानी से फरार हो गये. ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बेलौरी निवासी […]

पूर्णिया : तीन दिनों के अंदर दो व्यवसायियों पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना ने एक बार फिर पूर्णियावासियों को डेढ़ दशक पहले की याद दिला दी है. बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं मोटर पार्ट्स दुकानदार पर बाइक से पीछा कर गोली चलायी और आसानी से फरार हो गये. ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बेलौरी निवासी नीरज आनंद का इलाज चल रहा है. जबकि मोटर पार्ट्स दुकानदार बनभाग निवासी मो जमाल ने इलाज के दो दिन बाद दम तोड़ दिया.
इस मामले में पुलिस का अनुसंधान हवा में कहना अनुचित नहीं होगा. एक ओर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोलीकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान का दावा सदर थानाध्यक्ष कर रहे हैं, वहीं मोटर पार्ट्स दुकानदार मामले में केहाट थानाध्यक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ हैं. उनकी मौत हो जाने से पुलिस द्वारा पूछताछ भी नहीं हो सकी है और परिजन से भी कुछ खास पता नहीं चल पाया है.
थानाध्यक्ष केके दिवाकर कहते हैं कि जमाल पर गोली किसने चलायी, यह वही बता सकता था. परिजनों को भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. इससे अनुसंधान उलझ कर रह गया है. जबकि चर्चा यह है कि जिस दिन जमाल पर गोली चली थी, उससे एक दिन पहले मोबाइल पर उसकी तीखी बहस हुई थी. अगर इस चर्चा में दम है तो वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये भी मामले में आगे बढ़ा जा सकता है. इधर सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना के बाद स्पष्ट रूप से कहा था कि ट्रांसपोर्टर व्यवसायी पर गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
अपराधी कौन है, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी, लेकिन इतना बताया कि शीघ्र ही उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ऐसे में घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. थानाध्यक्ष कहते हैं कि नीरज आनंद गोली चलाने वालों को जान रहा है, लेकिन बता नहीं रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या घटना के तत्काल बाद जिम्मेदार द्वारा शीघ्र खुलासा होने का दावा इसलिए किया जाता है कि लोगों के गुस्से और चिंता को कम किया जा सके और बाद में अपने तरीके से मामले का अनुसंधान किया जाये.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोलीकांड में पुलिस को काफी सुराग मिला है. मोटर पार्ट्स दुकानदार मामले में उसके अभिभावक से जानकारी ली गयी है. जल्द ही दोनों कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें