हवाई सर्वेक्षण . मोदी ने सीएम के साथ लिया बाढ़ से हुई क्षति का जायजा
Advertisement
पीएम ने देखे बाढ़ पीड़ितों के जख्म, दी 500 करोड़ की मदद
हवाई सर्वेक्षण . मोदी ने सीएम के साथ लिया बाढ़ से हुई क्षति का जायजा पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीमांचल में बाढ़ से हुई क्षति का हवाई सर्वे किया. सर्वे के बाद चूनापुर एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में पीएम ने 500 करोड़ की सहायता राशि तत्काल देने […]
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीमांचल में बाढ़ से हुई क्षति का हवाई सर्वे किया. सर्वे के बाद चूनापुर एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में पीएम ने 500 करोड़ की सहायता राशि तत्काल देने की घोषणा की. पीएम ने कहा कि गैर परंपरागत क्षेत्र में आयी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की टीम भी आयेगी. बिहार को हरसंभव सहायता दी जायेगी. साथ ही भविष्य में इंस्टीच्यूशनल व्यवस्था बनाने पर भी बल दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से बिहार में आयी बाढ़ में मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर तत्काल मदद के लिए पीएम का आभार जताया.
फिलहाल बाढ़ के दौरान मृतक के परिजनों को चार लाख दिया जाता था.
पीएम की घोषणा के बाद अब छह लाख मिलेंगे. इसके पूर्व प्रधानमंत्री शनिवार को नौ बज कर 55 मिनट पर चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,
आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव सहित अधिकारियों ने पीएम का स्वागत किया. पांच मिनट के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने रवाना हो गये. पीएम ने लगभग एक घंटे तक बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया.
सर्वे के बाद चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचे और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक में क्षति की जानकारी ली.
मृतक के परिजनों को दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा
सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार. नीचे हवाई अड्डे पर पीएम का स्वागत करते सीएम व डिप्टी सीएम.
नुकसान का आकलन करने आयेगी केंद्र
की टीम
राज्य सरकार ने आंकड़ों के माध्यम से दिया क्षति का ब्योरा
बिहार को हर संभव मदद देने
का पीएम ने दिया आश्वासन
करोड़ रुपये से अिधक की फसल की क्षति हुई बाढ़ से
करोड़ रुपये की सड़क को भी नुकसान
जिले के एक करोड़ की आबादी प्रभावित
जल्द ही सरकार नुकसान का विस्तृत मांगपत्र देगी :
सीएम हवाई सर्वे के बाद एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने राज्य की तरफ से प्रधानमंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दौरान मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में इस बार गैर परंपरागत क्षेत्रों में बाढ़ आयी है. बाढ़ के कारण बिहार में काफी नुकसान हुआ है.
उन्होंने प्रधानमंत्री को तुरंत राहत उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम, सेना की टीम तथा एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिससे बहुत लोगों को समय पर राहत पहुंचायी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से आधारभूत संरचना खासकर सड़क, पुल-पुलिया, नहर, बांध को काफी नुकसान हुआ है.
जल्द ही सरकार नुकसान…
भारत नेपाल सीमा सड़क पर भी काफी नुकसान हुआ है. केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की ऊंचाई तथा सड़कों में वाटर वेज की समुचित व्यवस्था करने पर विचार करना चाहिए. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान से संबंधित विस्तृत मांग पत्र जल्द ही समर्पित कर दिया जायेगा. समीक्षा में प्रधानमंत्री ने सभी बातों को गंभीरता के साथ स्वीकार किया. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,
आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पीएमओ के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके मिश्रा, अपर सचिव तरुण बजाज, कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अरुण कुमार, अमृत लाल मीणा, सचिव विनय कुमार, सीएम के सचिव चंचल कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement