पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित एक एक्सरे सेंटर का कर्मी सोमवार की देर संध्या से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. लापता कर्मी विक्रम कुमार सिंह (25 वर्ष) स्थानीय नवरतन हाता में किराये के मकान में रह रहा था. मामले को लेकर विक्रम के मामा हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार सिंह ने केहाट थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है
कि उनका भांजा बीती रात 09:37 बजे विक्रम अपने मोबाइल नंबर 8294135387 से सुबोध कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9431437458 पर फोन कर कहा कि ‘ मामा यै मार देलको ‘ और इसके बाद फोन कट गया. उनके फोन लगाने पर विक्रम का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. दोनों के बीच सिर्फ 09 सेकेंड ही बात हुई. इस जानकारी के बाद मामा अपने परिजनों के साथ विक्रम के घर होते हुए लाइन बाजार एक्सरे सेंटर गये, जो बंद था.
एक्सरे सेंटर के अन्य कर्मी से जानकारी मिली कि विक्रम संध्या 07 बजे अपने सहकर्मी किशोर कुमार सिंह उर्फ पप्पू के साथ बाइक से निकला था. किशोर कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 8002819133 पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह विक्रम को स्थानीय फोर्ड कंपनी चौक पर छोड़ दिया था.