14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सरे कर्मी लापता, परिजन को अपहरण की आशंका

पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित एक एक्सरे सेंटर का कर्मी सोमवार की देर संध्या से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. लापता कर्मी विक्रम कुमार सिंह (25 वर्ष) स्थानीय नवरतन हाता में किराये के मकान में रह रहा था. मामले को लेकर विक्रम के मामा हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार सिंह ने केहाट थाना में […]

पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित एक एक्सरे सेंटर का कर्मी सोमवार की देर संध्या से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. लापता कर्मी विक्रम कुमार सिंह (25 वर्ष) स्थानीय नवरतन हाता में किराये के मकान में रह रहा था. मामले को लेकर विक्रम के मामा हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार सिंह ने केहाट थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है

कि उनका भांजा बीती रात 09:37 बजे विक्रम अपने मोबाइल नंबर 8294135387 से सुबोध कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9431437458 पर फोन कर कहा कि ‘ मामा यै मार देलको ‘ और इसके बाद फोन कट गया. उनके फोन लगाने पर विक्रम का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. दोनों के बीच सिर्फ 09 सेकेंड ही बात हुई. इस जानकारी के बाद मामा अपने परिजनों के साथ विक्रम के घर होते हुए लाइन बाजार एक्सरे सेंटर गये, जो बंद था.

एक्सरे सेंटर के अन्य कर्मी से जानकारी मिली कि विक्रम संध्या 07 बजे अपने सहकर्मी किशोर कुमार सिंह उर्फ पप्पू के साथ बाइक से निकला था. किशोर कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 8002819133 पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह विक्रम को स्थानीय फोर्ड कंपनी चौक पर छोड़ दिया था.

किशोर का गायब होना सवालों के घेरे में : घटना की सूचना के बाद पुलिस किशोर से पूछताछ करने उसके घर कोर्ट स्टेशन गयी. पुलिस के बार-बार दस्तक देने के बावजूद घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला. इधर एक्सरे सेंटर के संचालक डा आरके दास ने कहा कि विक्रम और किशोर सोमवार की संध्या 06:30 बजे एक्सरे सेंटर से निकले थे. जबकि उनके सेंटर पर विक्रम और किशोर मंगलवार को काम पर नहीं आये. डा दास ने कहा कि वर्ष 2010 से दोनों उनके यहां काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. विक्रम के परिजनों को पूछताछ से पता चला कि विक्रम और किशोर सोमवार की संध्या लाइन बाजार के एक मेडिकल स्टोर के संचालक राणा सिंह से पांच हजार रुपये लिया था. इसके बाद किशोर अपनी बाइक से विक्रम को फोर्ड कंपनी चौक पर छोड़ कर चला गया. ऐसे में किशोर का गायब होना शक के घेरे में है. वहीं विक्रम के परिजन किशोर पर गायब करने का आरोप लगा रहे हैं. मामले को लेकर विक्रम के परिजन एसपी से मिले और बरामदगी की गुहार लगायी. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें