रूपौली : रूपौली रेफरल अस्पताल में एक बार फिर से इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा लापरवाही सामने आया. जिस दौरान 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. जिसके बाद कुछ देर तक रेफरल अस्पताल का आपातकालीन सेवा रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. परिजन बच्ची के मौत का कारण डॉक्टर की लापरवाही का कारण बता कर जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर रूपौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार के आने पर परिजनों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और शव को एंबुलेंस से परिजनों के घर भेजा गया.
जानकारी अनुसार भवानीपुर थाना के ब्रह्मज्ञानी ग्राम के उमेश प्र मंडल की 14 वर्षीय पुत्री सानू कुमारी को रात्रि सोये हुए अवस्था में सांप डंस लिया. जिसके बाद परिजन उसे समय चार बज कर 20 मिनट पर रूपौली अस्पताल में भर्ती कराया गया . लेकिन डूयटी पर तैनात डॉक्टर ने सलाइन लगा दिया परिजनों के बार बार बताने के बावजूद इसे सांप ने काटा है. लेकिन डॉक्टर सिर्फ कहते रहे कि अभी कुछ समय तक इसे वेट एंड वाच पर रखा गया है. 8 बज कर 30 मिनट पर मंगलवार प्रभारी सुभाष पासवान पहुंचे और इलाज करना शुरू जिसके बाद 56 वाइल इंजेक्शन दिया. लेकिन छात्रा की मौत हो गयी.