7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 591 गांवों में बाढ़

आपदा. आठ लाख 62 हजार की आबादी है चपेट में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन कटिबद्ध 67 सहाय्य कैंप चलाये जा रहे 52 सामुदायिक रसोई शुरू 178 नाव तथा 34 मोटरबोट का परिचालन तेज पूर्णिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 105 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. इनमें पूर्ण रूप से 79 […]

आपदा. आठ लाख 62 हजार की आबादी है चपेट में

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन कटिबद्ध
67 सहाय्य कैंप चलाये जा रहे
52 सामुदायिक रसोई शुरू
178 नाव तथा 34 मोटरबोट का परिचालन तेज
पूर्णिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 105 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. इनमें पूर्ण रूप से 79 पंचायत तथा आंशिक रूप से 26 पंचायतों के कुल 591 गांव के लगभग 8 लाख 62 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इसमें 34 हजार 400 निष्क्रमित आबादी है. इसके राहत एवं सहाय्य के काय्र तेज कर दिए गये हैं.
पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु जिले में विभिन्न स्थलों पर 67 सहाय्य कैंप चलाया जा रहा है. जिसमें लगभग 22,100 पीड़ितों ने शरण लिया है. विभिन्न स्थलों पर 30 स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु 178 नाव तथा 34 मोटर बोट का परिचालन किया जा रहा है. मोटरबोट का परिचालन एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम कर रही है. पीड़ितों के बीच अबतक 51 हजार सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया है. सूखा राशन के रूप में प्रत्येक पैकेट में झाई किग्रा चूड़ा, एक किग्रा चना, 500 ग्राम चीनी, 500 ग्राम नमक, मोमबत्ती एवं दिया-सलाई दिया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक पैकेट में अतिरिक्त रूप से 5 किग्रा चावल, एक किग्रा दाल, 2 किग्रा आलू, नमक एवं हल्दी के साथ 2 पैकेट ओआरएस एवं 20 हैलोजन टैबलेट भी दिया जा रहा है. यह पैकेट प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराने हेतु अबतक 52 सामुदायिक रसोई प्रांरभ किया गया है. इसके अलावा भी सामुदायिक रसोई का संचालन सुनिश्चित करने हेतु तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी ने बायसी अनुमंडल के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, मध्याह्न भोजन केन्द्रों, जीविका समूह केन्द्रों एवं थाना में सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश दिया है. सामुदायिक रसोई के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ितों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस रसोई में पूड़ी तथा तला हुए खाद्य पदार्थ तैयार नही किया जाएगा.
बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी बाढ़ प्रभावित जिलों को आपदा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ का पानी निकल रहा है, वहाँ युद्ध स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. जल जमाव वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक बोट एम्बुलेंस चलाने कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें