Advertisement
रुपौली व भवानीपुर सीमा क्षेत्र पर मिला बोरे में बंद महिला का शव
देर शाम तक नहीं हो पायी थी शव की पहचान हर ओर हो रही थी चर्चा रुपौली : भवानीपुर थाना सीमा क्षेत्र पर सिंहपुर दियरा पंचायत की बेलाप्रसादगांव के पैक्स गोदाम के पीछे कदई धार में एक महिला का शव बोरा में बंद देखा गया. इसकी जानकारी लोगों ने तुरंत रुपौली थाना अध्यक्ष को दी. […]
देर शाम तक नहीं हो पायी थी शव की पहचान
हर ओर हो रही थी चर्चा
रुपौली : भवानीपुर थाना सीमा क्षेत्र पर सिंहपुर दियरा पंचायत की बेलाप्रसादगांव के पैक्स गोदाम के पीछे कदई धार में एक महिला का शव बोरा में बंद देखा गया. इसकी जानकारी लोगों ने तुरंत रुपौली थाना अध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर जांच करने जांच करने लगे महिला का सिर बाहर था. महिला का बाल भी निकल चुका था मुंह का चेहरा काफी खराब हो चुका था. इस कारण शव की पहचान नहीं की जा सकी. जिस जगह महिला का शव था वह भवानीपुर थाना क्षेत्र में आ रहा था.
मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी अनुसार बेला गांव के लोग जब सुबह शौच करने के लिए पहुंचा तो देखा कि एक बोरा में महिला का लाश इसकी सूचना तुरंत रुपौली थानाध्यक्ष को दी. अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या कर शव को छुपाने के लिए यहां लाया गया होगा, क्योंकि धार के ऊपर खेत में पूर्व का खून का निशान है. जिसे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जानवर द्वारा दुर्गंध
आने पर उसे पानी से बाहर किनारे किया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement