विमान सेवा. 2012 में भी शुरू हुई थी सेवा
Advertisement
राशि मिली, अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
विमान सेवा. 2012 में भी शुरू हुई थी सेवा पूर्णिया : पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू की उपस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के बीच नागरिक विमान सेवा की कवायद आरंभ करने के बाबत करार हुआ. इस नये करार के अनुसार अब पूर्णिया से भी […]
पूर्णिया : पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू की उपस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के बीच नागरिक विमान सेवा की कवायद आरंभ करने के बाबत करार हुआ. इस नये करार के अनुसार अब पूर्णिया से भी नागरिक विमान सेवा की शुरूआत होगी. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के चूनापुर में सैन्य हवाई अड्डा मौजूद है, जिसे नागरिक विमान सेवा आरंभ कराने से पूर्व विकसित किया जायेगा. हालांकि वर्तमान में जो भी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है, वह नागरिक विमान सेवा आरंभ होने के लिए काफी हद तक पर्याप्त है. गौरतलब है कि पांच वर्ष पूर्व ही चूनापुर एयरपोर्ट से नागरिक विमान उड़ान भर चुका है. वहीं दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकार के बीच समझौते के बाद जहां आम लोगों में एक बार फिर हर्ष है, वहीं दूसरी ओर सेवा आरंभ कराने के लिए राजनीतिक गलियारे में क्रेडिट लेने की भी होड़ मची हुई है.
वर्ष 2012 में हुई थी उड़ान की शुरूआत : चूनापुर एयरपोर्ट तकनीकी रूप से काफी समृद्ध माना जाता है. सैन्य हवाई अड्डा होने की वजह से यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत है. प्रधानमंत्री जैसे वीआइपी भी अपने दौरे के क्रम में सैन्य हवाई अड्डा पहुंचते रहे हैं. चूनापुर हवाई अड्डा का रन वे 8700 फीट लंबा है. वर्ष 2012 नवंबर में पहली बार यहां नागरिक विमान सेवा की शुरूआत हुई थी. बैंगलुरू की स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड ने पटना और कोलकाता के बीच विमान सेवा आरंभ किया था. वह विमान 09 सीटों वाला था. लेकिन यह विमान सेवा लंबे समय तक जारी नहीं रह सका और फरवरी 2013 में यह सेवा बंद कर दी गयी. तब बताया गया था कि आर्थिक रूप से मुनाफेदार नहीं होने की वजह से सेवा को बंद किया गया था.
जमीन अधिग्रहण के लिए हुआ राशि का आवंटन : दरअसल लंबे समय से एक बार फिर चूनापुर से विमान सेवा आरंभ करने की कवायद मंत्रालय स्तर पर चल रही थी. रक्षा मंत्रालय द्वारा सैन्य हवाई अड्डा से निजी विमान कंपनी की हवाई सेवा शुरू करने की हरी झंडी पहले ही मिल चुकी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने एयरपोर्ट की जमीन के लिए 20 करोड़ रूपये की राशि भी आवंटित कर दी गयी. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर चूनापुर एयरपोर्ट को विस्तार दिया जायेगा. सूत्र बतलाते हैं कि इसके लिए भी तेजी से प्रक्रिया चल रही है. भूमि अधिग्रहण के बाद नागरिक विमान सेवा के लिए आवश्यक वीआइपी लाउंज, सिविल इन्कलेब, कारगो आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस प्रकार चूनापुर एयरपोर्ट से एक साथ वायुसेना और नागरिक विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement