10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या पर रोक सबकी जिम्मेवारी : विधायक

सदर अस्पताल में परिवार विकास मेला पखवारा आरंभ 24 जुलाई तक संचालित होगा यह कार्यक्रम पूर्णिया : राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार विकास मेला पखवारा का आगाज किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि […]

सदर अस्पताल में परिवार विकास मेला पखवारा आरंभ

24 जुलाई तक संचालित होगा यह कार्यक्रम
पूर्णिया : राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार विकास मेला पखवारा का आगाज किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि देश में जनसंख्या काफी तीव्र गति से बढ़ रही है. जनसंख्या के कारण कृषि जन्य वस्तुओं के उपज के लिए जमीन भी कम होती जा रही है और परिवार में बच्चों की संख्या बढ़ने से उसका पालन-पोषण और शिक्षा भी उचित ढंग से नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या एक चिंता का विषय है, जो आने वाले समय में कई बड़ी समस्याओं का कारण बनेगा.
विधायक श्री खेमका ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या पर रोक लगाना हम सबों की जिम्मेवारी है. यह केवल सरकारी स्तर के प्रयास से संभव नहीं है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता का अभाव एक बड़ी समस्या है, लिहाजा इस दिशा में सबों को मिलजुल कर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे बेहतर तरीका परिवार नियोजन है, जिसे प्राथमिकता के तौर पर अपनाने की जरूरत है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी रामशंकर ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या एक विश्वव्यापी समस्या है. जिस समस्या का समाधान खुद सजग होकर किया जा सकता है. वहीं सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई तक संचालित होगा. शिविर में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन, महिला बंध्याकरण, प्रसवोत्तर कॉपर टी, गर्भ निरोधक गोलियां एवं परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. शिविर उदघाटन कार्यक्रम में डीएस डा सुशीला दास, डीपीएम ब्रजेश सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी डा एसके सिंह, डा अहमद, डा गुलाम मुस्तफा, अस्पताल मैनेजर शिंपी कुमारी, ब्रजेश सिंह, संजय कुमार दिनकर, सुशील कुमार झा, पंकज राय, दीपक प्रभाकर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें