14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में उफनायी महानंदा, कनकई व मेची

किशनगंज : 72 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जिले की नदियों और नालों में उफान ला दिया है. खासकर महानंदा, कोल, कनकई, बूढ़ी कनकई, मेची, डोक सहित अन्य छोटी नदियों में भयावह स्थिति पैदा हो गयी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बूढ़ी कनकई के आस-पास के गांवों में पानी घूस […]

किशनगंज : 72 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जिले की नदियों और नालों में उफान ला दिया है. खासकर महानंदा, कोल, कनकई, बूढ़ी कनकई, मेची, डोक सहित अन्य छोटी नदियों में भयावह स्थिति पैदा हो गयी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बूढ़ी कनकई के आस-पास के गांवों में पानी घूस गया है़

जबकि दिघलबैंक हरूआडांगा के पास डायवर्सन के ऊपर पानी बह रहा है. किशनगंज प्रखंड के हालामाला, बेलवा, गाछपाड़ा, बहरकोल, सालकी, टेंगरमारी, ओद्रा, दौला, पिछला पंचायत में महानंदा का पानी घूस गया है. वहीं ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया के पास एसएसबी बीओपी सहित पटेशरी,

किशनगंज में उफनायी…
सुखुआडाली, कनकपुर, पथरिया पंचायत के कई गांवों में पानी घूस गया है. पोठिया प्रखंड के कोआबाड़ी, कसबा कलियागंज, बड़ापोखर, फुलवाड़ी, इदरपुर आदि गांवों में पानी घूस गया है. इससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. उधर प्रखंड के सीओ और बीडीओ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति जायजा ले रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें