किशनगंज : 72 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जिले की नदियों और नालों में उफान ला दिया है. खासकर महानंदा, कोल, कनकई, बूढ़ी कनकई, मेची, डोक सहित अन्य छोटी नदियों में भयावह स्थिति पैदा हो गयी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बूढ़ी कनकई के आस-पास के गांवों में पानी घूस गया है़
जबकि दिघलबैंक हरूआडांगा के पास डायवर्सन के ऊपर पानी बह रहा है. किशनगंज प्रखंड के हालामाला, बेलवा, गाछपाड़ा, बहरकोल, सालकी, टेंगरमारी, ओद्रा, दौला, पिछला पंचायत में महानंदा का पानी घूस गया है. वहीं ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया के पास एसएसबी बीओपी सहित पटेशरी,