14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीआरएफ की टीम पूर्णिया से बायसी शिफ्ट

पूर्णिया : बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने जहां एक तरफ जहां जिला मुख्यालय से सभी एसडीआरएफ को बायसी में लगा दिया गया है वहीं 116 नाव भी चिन्हित कर तैनात कर दिया गया […]

पूर्णिया : बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने जहां एक तरफ जहां जिला मुख्यालय से सभी एसडीआरएफ को बायसी में लगा दिया गया है वहीं 116 नाव भी चिन्हित कर तैनात कर दिया गया है. आपदा विभाग के सूत्रों ने बताया कि बायसी के बाढ़ प्रवण इलाके में सारी प्रशासनिक ताकत झोंक दी गयी है. अभी वहां एसडीआरएफ की टीम को जिला मुख्यालय से भेजकर वहीं स्थायी रूप से तैनात कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम में कुल 41 सदस्य हैं.

इसके अलावा बायसी अनुमंडल में 116 नाव एवं 217 लाइफ जैकेट भी उपलब्ध करा दिया गया है. कुल 10 मोटर बोट में से सात चालू बोट को बायसी के सभी नदियों में ट्रायल कर लिया गया है. बड़ी संख्या में गोताखोर को प्रशिक्षित कर रखा गया है. कुल 192 उंचे स्थानों का चयन भी कर लिया गया है. पूरे अनुमंडल में अनाज वितरण के लिए गोदाम चिन्हित कर अनाज का भंडारण करवा लिया गया है. इधर बायसी के एसडीएम शशांक शुभंकर ने विभन्न इलाकों का दौरा भी कर लिया है.
उन्होंने अपने मातहत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न सिर्फ एलर्ट रहने कहा है बल्कि कि सारी सुविधाओं पर कड़ी नजर रखने भी कहा है. उन्होंने सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी हर समय चौकस रहने कहा है. एसडीएम श्री शुभंकर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाए रखने की भी सलाह दी है.
बाढ़ का रहा है पुराना इतिहास : बायसी अनुमंडल के बायसी, बैसा, अमौर और डगरूआ प्रखंड में बाड़ का पुराना इतिहास रहा है. वहां हर साल बाढ़ आती है.
हर साल किसानों एवं ग्रामीणों के अरमानों को बाढ़ बहा ले जाती है. उसी प्रकार यहां कटान का भी पुराना रवैया हर साल बाढ़ व बरसात के मौसम में परवान चढ़ जाता है. पूरा इलाका डूब जाता है. पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी थी.
बायसी अनुमंडल में कहां कितने नाव
बैसा- 22 अमौर- 51
बायसी- 33 डगरूआ-10
बायसी के चयनित उंचे स्थल
बैसा- 42 अमौर- 72
बायसी- 41 डगरूआ-37
बाढ़ एवं कटाव की देखरेख के लिए जिले के चार वरीय उपसमाहर्ता को बायसी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लगा दी गयी है. किसी भी परिस्थति से ये चारों अधिकारी क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय से समन्वय बनाए रखेंगे. इसके साथ ही जितने भी कटाव स्थल हैं वहां के विस्थापितों के लिए स्थल चयन करवा लिया गया है. किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
प्रदीप कुमार झा, डीएम, पूर्णिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें