14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल में मिलती है शराब, होता है देह व्यापार

ग्रामीणों ने थाना व सीअो को आवेदन देकर की शिकायत अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में लाइन होटल का चल रहा धंधा संग्रामपुर : प्रखंड के पतघाघर छोटी पहाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में चलाये जा रहे लाइन होटल में शराब व लड़की पड़ोसी जाती है. इसकी शिकायत खपड़ा गांव के कुछ […]

ग्रामीणों ने थाना व सीअो को आवेदन देकर की शिकायत

अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में लाइन होटल का चल रहा धंधा
संग्रामपुर : प्रखंड के पतघाघर छोटी पहाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में चलाये जा रहे लाइन होटल में शराब व लड़की पड़ोसी जाती है. इसकी शिकायत खपड़ा गांव के कुछ लोगों ने टेटियाबंबर थाना एवं सीओ को लिखित आवेदन देकर किया है.
ग्रामीण शंभु कुमार दास ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है. बावजूद इसके टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के पतघाघर छोटी पहाड़ी दुर्गा स्थान मंदिर के 25-30 मीटर दूरी पर एक अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में लाइन होटल का धंधा चल रहा है. यह जमीन और आवास सरकार द्वारा सितिया देवी के नाम आवंटित किया गया है.
कुछ दिनों पूर्व से इस अर्धनिर्मित इंदिरा आवास में छौनी छप्पर देकर एक व्यक्ति उसमें लाइन होटल चलाया जा रहा है. जंगली क्षेत्र से सटे इस होटल में मांस के साथ-साथ जंगली क्षेत्र से देशी शराब ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है. होटल में ग्राहकों की डिमांड पर महिला भी उपलब्ध करायी जाती है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
टेटियाबंबर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि सरकारी इंदिरा आवास की बात तो वे नहीं जानते लेकिन कई बार वे वहां जांच -पड़ताल कर चुके है. परंतु वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
कहते हैं सीओ
सीओ राजाराम केशरी ने बताया कि मंगलवार को एक आवेदन प्राप्त हुआ है. संबंधित कर्मचारी को आवेदन की जजांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. अगर इंदिरा आवास में लाइन होटल की बात सच पायी जाती है तो लाभुक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें