पूर्णिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शहर की सभी सड़कों तथा नालों का पक्कीकरण ससमय किया जायेगा. साथ ही वे लोग जिनके पास अपनी जमीन तो है पर पक्का मकान व शौचालय नहीं है, उन सभी को शौचालय तथा पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातें नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने 96 लाख की लागत से सोमवार को विभिन्न वार्डों में सड़क एवं नाला निर्माण के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही. मेयर ने कहा कि पूरे शहर को कचरे से मुक्त करने के लिए डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
शहरवासियों को पीने का स्वच्छ पानी भी उपलब्ध कराया जायेगा. मेयर ने वार्ड नंबर 04 में ओली टोला स्लम क्षेत्र में 14 लाख की राशि से सड़क पक्कीकरण, वार्ड नंबर 06 में 16 लाख की लागत से सड़क का पक्कीकरण, वार्ड नंबर 12 में 15 लाख की लागत से पक्की नाला का निर्माण साथ ही कई वार्डों में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र कुमार यादव, वार्ड पार्षद मो सोहेल उर्फ मुन्ना, अर्जुन सिंह, बिंदा देवी, कुणाल किशोर, रीमा दास, अंजुम प्रवीण, मुरारी भगत, राजीव कुमार उर्फ पप्पू, रमेश कुमार उर्फ पोलो पासवान, अविनाश यादव आदि उपस्थित थे.