21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में नीतीश सरकार संवेदनहीन : साध्वी निरंजन

पूर्णिया : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्यों के लिए 105 कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके बिहार की नीतीश सरकार योजनाओं को लागू करने में संवेदनहीन दिख रही है. साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार को […]

पूर्णिया : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्यों के लिए 105 कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके बिहार की नीतीश सरकार योजनाओं को लागू करने में संवेदनहीन दिख रही है. साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने में नीतीश सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साध्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 तक सभी गरीबों के घर शौचालय और

वर्ष 2022 तक पक्का घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन, नीतीश सरकार केंद्र की योजनाओं को धरातल पर नहीं ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार स्वयं ईमानदारी का मुखौटा लगाये हुए हैं, जबकि उनकी नाक के नीचे घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार घोटालों में फंसते जा रहे हैं, लेकिन सरकार बचाने के लिए नीतीश चुप्पी साधे हैं. जबकि, नीतीश कुमार को इस समय ईमानदारी दिखाने की जरूरत है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में शिक्षा में गिरावट आ जायेगा, उस प्रदेश को नहीं बचाया जा सकता है.
तीन वर्ष का हिसाब मांग रही कांग्रेस :
मंत्री ज्योति ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार घोटाले पर घोटाले करती रही और नेताओं का जेल यात्रा लगा रहा. जो लोग घोटाले में शामिल रहे, वहीं एनडीए के तीन वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है. कहा कि वाजपेयी सरकार के छह वर्ष व मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को छोड़ देश की आजादी के बाद 60 वर्ष तक कांग्रेस का शासन भ्रष्टाचार एवं घोटालों से लिप्त रहा. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक प्रदीप दास, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अनंत भारती, पारितोष भारती, रीना मल्लिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें