34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मरनेवाले सभी राजस्थान के

पूर्णिया में सोमवार की सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से दबकर 8 लोगों की मौत हुई है. घटना जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास की है. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है.

पूर्णिया. पूर्णिया में सोमवार की सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से दबकर 8 लोगों की मौत हुई है. घटना जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास की है. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है.

पाइप से लदा ट्रक पलटा

बताया जाता है कि पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच-57 पर पाइप से लदा ट्रक पलटा. ट्रक पर सवार लगभग एक दर्जन लोग थे, जिसमें 8 लोगों की घटना में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लिया. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी.

पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गये

पुलिस के अनुसार ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. आरंभिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे. ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था. चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ, ऐसा कहा जा रहा है. ट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था. लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई.

आधा दर्जन मजदूर घायल

आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव एवं राहत कार्य जारी है. मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है. दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है. मौके से दर्दनाक तस्वीरें सामने आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है. लोगों की काफी भीड़ जुट गयी है. पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है.

स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीं, ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.

हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ

घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि पाइप से लदा ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिस वजह से यह घटना घटी है. ट्रक पर सवार सभी लोग मजदूर क्लास के लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें