Bihar Weather Alert: बिहार का मौसम अब उपद्रव मचा रहा है. सीमांचल के कई इलाकों में बारिश-आंधी और ठनके की वजह से जनजीवन प्रभावित है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने दक्षिण-पश्चिमी भाग एवं उत्तर पश्चिमी भाग में मौसम के खराब रहने की वजह से बारिश के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जतायी है. साथ ही साथ मॉडल आउटपुट के आधार पर इस बात की जानकारी दी गयी है कि पूर्णिया जिले के तीन प्रखंड हाई रिस्क जोन में है.
हाई रिस्क जोन में ये तीन प्रखंड..
हाई रिस्क जोन में जिन प्रखंडों को बताया गया है उनमें पूर्णिया पूर्व, केनगर एवं बनमनखी हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने पूर्णियावासियों से वज्रपात से सचेत एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
पूर्णिया डीएम ने लोगों से अपील की..
पूर्णिया डीएम ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बाहर निकलने से बचें एवं पशुधन को भी सुरक्षित स्थान पर रखें. मौसम साफ होने पर ही अपने कार्यों को संपादित करें. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें. साथ ही मेघ गर्जन या बिजली चमकने के दौरान पेड़ पौधों के नीचे शरण ना लें.
मंगलवार को मौसम का कहर
बता दें कि बीते दिनों पूर्णिया में लगातार ठनके और आंधी की चपेट में लोग आ रहे हैं. मंगलवार को ठनके की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हो गए थे. कई मवेशियों की भी मौत हुई थी. वहीं आंधी की वजह से दीवार गिरी और एक महिला की मौत हो गयी थी.
बुधवार की घटना
वहीं बुधवार को बीकोठी प्रखंड के मुलकिया पंचायत के सहसौल गांव में ठनका गिरने से अपने बरामदे पर बैठी दो बच्ची बुरी तरह झुलस गयी. वही घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. घर मे लगा बिजली का मीटर सहित सभी उपकरण जल गया है. वज्रपात से झुलसी दोनों बहनों का पूर्णिया में इलाज चल रहा है. वहीं लोग बिगड़े मौसम में अब घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं.