29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: पूर्णिया में धमदाहा प्रखंड के बीसीएम आशाकर्मी से घूस लेते रंगे हाथों धराये, निगरानी ने पकड़ा

पूर्णिया के धमदाहा में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार को एक आशाकर्मी से 20 हजार रूपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. डीएसपी के नेतृत्व में पटना से पहुंची थी निगरानी की11 सदस्यीय टीम ने कार्यालय से दबोचा.

पूर्णिया. धमदाहा प्रखंड के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) सुशील कुमार को एक आशाकर्मी से 20 हजार रूपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तार बीसीएम निगरानी की कार्रवाई शुक्रवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के बीसीएम कार्यालय में हुई.

पटना से पहुंची निगरानी विभाग के 11 सदस्यीय टीम का नेतृत्व में डीएसपी अरूण पासवान कर रहे थे. डीएसपी श्री पासवान ने बताया कि प्रखंड के सिघाड़ापट्टी की आशाकर्मी रानी कुमारी द्वारा बीते 16 जुलाई को निगरानी विभाग में यह शिकायत की गयी थी कि धमदाहा प्रखंड के बीसीएम सुशील कुमार उनसे नौकरी में बने रहने के लिए 50 हजार रुपये घूस की मांग की है, जो वह देना नहीं चाहती है.

19 जुलाई को मामले का सत्यापन कराया गया जिसमें आशाकर्मी रानी कुमारी द्वारा बीसीएम से 50 हजार रुपये की मांग पर अनुनय विनय करने के उपरांत 20 हजार रुपये घूस देने की बात तय की गयी. मामले का सत्यापन करने के बाद सत्य पाया गया और शुक्रवार को जाल बिछा कर बीसीएम को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में मामूली कहासूनी के बाद पुलिस ने युवक की बर्बरता से पिटाई की, टूटा हाथ

वहीं आशा कर्मी रानी कुमारी ने इस संबंध में बताया कि बीसीएम सुशील कुमार उससे नौकरी में बने रहने के लिए 50 हजार रुपये मैनेज करने के एवज में मांग की थी. काफी अनुरोध करने के बाद 25 हजार रुपये मांगे और अंत में 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई.

पटना से पहुंची निगरानी की टीम में डीएसपी अरूण पासवान के अलावा डीएसपी गोपाल कृष्ण, डीएसपी आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक मुरारी प्रसाद, राजेश कुमार एवं सत्येन्द्र राम, पुलिस अवर निरीक्षक देवी लाल श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक ऋषिकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार और सिपाही शशिकान्त शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें