36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्णिया सदर अनुमंडल में 17,292 परिवार को मिलेंगे नये राशन कार्ड

पूर्णिया सदर अनुमंडल में 17,292 परिवार को मिलेंगे नये राशन कार्ड

पूर्णिया के सदर अनुमंडल में 17 हजार 292 परिवारों को नया राशन कार्ड मुहैया कराया गया है. जीविका द्वारा सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 36,094 आवेदन प्राप्त किया गया. इसमें 34,707 आवेदनों को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. इसमें 17,292 आवेदनों को स्वीकृत की गयी जबकि हुए 17,415 आवेदनों को रद्द किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी डा.विनोद कुमार ने बताया कि नये राशन कार्ड को प्रिंटिंग के लिए भेजा गया है. जल्द ही राशन कार्ड प्राप्त होते ही उपभोक्ताओं के बीच वितरण कर दिया जायेगा.

कितने आवेदन स्वीकृत व कितने हुए रद्द

पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में नये राशन कार्ड प्राप्त करने वालों ने जीविका द्वारा 9, 900 आवेदन प्राप्त कर 9,683 आवेदनों को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. जिसमें 4,030 आवेदन को स्वीकृत एवं 5,653 आवेदन को रद्द कर दिया गया है. पूर्णिया पूर्व प्रखंड अन्तर्गत जीविका द्वारा 6,421 आवेदन प्राप्त कर 6,113 आवेदनों को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. इनमें 2,562 आवेदनों को स्वीकृत एवं 3551 आवेदनों को रद्द किया गया. कृत्यानंद नगर प्रखंड अन्तर्गत जीविका द्वारा 6,525 आवेदन प्राप्त कर 6,268 आवेदनों को आरटीपीएस इंट्री करायी गई. जिसमें 4,838 आवेदन को स्वीकृत एवं 1,430 आवेदन रद्द किया गया.

श्रीनगर प्रखंड अन्तर्गत जीविका द्वारा 3,641 आवेदन प्राप्त कर 3,571 आवेदनों को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. जिसमें 1,109 आवेदनों की स्वीकृत एवं 2462 आवेदन रद्द किया गया. जलालगढ़ प्रखंड के 2794 आवेदन जीविका द्वारा प्राप्त कर 2562 आवेदन को आरटीपीएस इंट्री करायी गयी. जिसमें 1599 आवेदनों को स्वीकृत एवं 963 आवेदनों को रद्द किया गया. कसबा प्रखंड अन्तर्गत जीविका द्वारा 5,477 आवेदन प्राप्त कर 5174 आवेदन को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. जिसमें 2,222 आवेदन स्वीकृत एवं 2952 आवेदनों को रद्द किया गया है. नगर पंचायत कसबा अन्तर्गत 1336 आवेदन जीविका द्वारा प्राप्त कर 1313 आवेदन को आरटीपीएस इंट्री कराया गया. जिसमें 932 आवेदनों को स्वीकृत एवं 404 आवेदन रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें