Bihar News: मधुबनी में एक विवाहिता के शव को जलती चिता से बाहर निकाला गया. मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट का है जहां कमला नदी के किछेर से एक विवाहिता का शव जलती चिता से बुझाकर बचे अवशेष को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाबूबरही थाना में फुलपरास थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी उपेंद्र महतो विवाहिता के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है.
एक साल पहले हुई शादी, दहेज मांगने का आरोप
प्राथमिकी में कहा है कि थाना क्षेत्र के लोहापीपर गांव निवासी ललन महतो के साथ पुत्री रंजू की शादी गत वर्ष की थी. शादी के कुछ दिन बाद तक पुत्री ससुराल में ठीक-ठाक रही. इसके बाद एक लाख रुपए दहेज के रूप में दमाद, ससुर कैलू महतो, सास सुमित्रा देवी द्वारा मांगा जाने लगा. प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार दोपहर को दामाद ने पुत्री को अस्पताल में भर्ती किए जाने की सूचना दी. बाबूबरही के एक निजी अस्पताल में देखने आया तो पुत्री रंजू की मौत हो जाने की सूचना दी गयी.
आनन-फानन में शव जलाने लगे ससुराल वाले
इधर रंजू की मौत होने के बाद ससुराल वाले आनन-फानन में शव लेकर कमला नदी में जलाने चले गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार अन्य पुलिस बल के साथ नदी किछेर पहुंचकर जलती चिता को कमला नदी की पानी से बुझाया. फिर उसमें से बचे अवशेष को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर पुलिस को देखते ही शव को जलते छोड़कर सभी लोग फरार हो गये.
पटना में भी विवाहिता ने दी जान
वहीं एक अन्य मामले में पटना के दीदारगंज थाना के बीचला गली मुहल्ला में 22 वर्षीय अंजली देवी ने पंखे के हुक से झूल कर जान दे दी. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. मृतका के नैहर के लोगों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना की शिकार हो उसने यह कदम उठाया है. नैहर पक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम करा लाश परिजनों को सौंप दिया गया.