Bihar Crime News: बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के दियारा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को बम, पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी गंगा में कूद कर फरार हो गये हैं. बेगूसराय एसपी ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट जाने वाले रास्ते के किनारे झाड़ी में एक झोला कुछ रखा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंचे तेघड़ा थानाध्यक्ष ने उक्त स्थल पर पहुंच कर झाड़ी में दो झोला प्लास्टिक के अंदर एक सुतली लपेटा हुआ छोटा डब्बा वाला जिन्दा बम बरामद किया गया.
अपराधियों ने रंगदारी टैक्स के लिए मजदूरों को पीटा
एसपी ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रवीन्द्र मोहन प्रसाद को घटनास्थल पर भेजा गया तथा एनएच-28 पर सघन वाहन चेकिंग लगवायी गयी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार अपराधी हथियारों से लैस होकर घाट के समीप चल रहे कटाव निरोधक कंपनी के साइट पर पहुंच कर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए धमका रहे हैं. यहां जब पुलिस टीम पहुंची तो स्थानीय लोगों एवं मजदूरों ने बताया कि पल्सर सवार चार अपराधी रंगदारी टैक्स के लिए झड़प कर अभी तुरंत फरार हो गये हैं.
पुलिस की घेराबंदी देखकर करने लगे फायरिंग
सूचना मिलते ही जब तक पुलिस घाट किनारे पहुंची, अपराधी मोटरसाइकिल छोड़ कर नाव से फरार हो गये. इसके बाद तुरंत पुलिस टीम ने विभिन्न घाटों पर नाकेबंदी कर दी तथा अपराधियों को पकड़ने की योजना बनायी गयी. बोल्डर घाट के समीप नाव से उतरकर जैसे ही अपराधी आगे बढ़े, अचानक सामने से पुलिस की घेराबंदी देखकर ताबड़तोड़ आठ राउंड फायरिंग उन्होंने कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम के द्वारा भी दस राउंड फायर की गयी तथा सभी अपराधी गंगा नदी की ओर भाग गए.
नाव में चाली के नीचे छुपे हालत में सरेंडर करवाया
इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए दो अपराधी मधुरापुर दक्षिण टोला कल्हुवारा निवासी मो. सज्जाद उर्फ भोला मियां एवं मो. सोहेल को नाव में चाली के नीचे छुपे हालत में सरेंडर करने के बाद एक-एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं एक-एक जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया. जबकि दो अपराधी गंगा नदी में कूदकर फरार हो गए हैं.
झाड़ी में बम रखने की बात को स्वीकार किया
गिरफ्तार दोनो अपराधियों ने बजलपुरा बांध से अयोध्या घाट जाने वाले रास्ते के बगल में झाड़ी में बम रखने की बात स्वीकार किया गया तथा अपने सह-अपराधकर्मियों का नाम भी बताया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गयी है. इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan