बिहार के दो बड़े अस्पताल बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 59 करोड़ रुपये जारी

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज- 4 के तहत जेएलएनएमसीएच व पीएमसीएच में गंभीर किस्म की बीमारियों के इलाज की व्यवस्था होगी. इसलिए दोनों मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेडेशन के लिए 59 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar | June 9, 2023 1:26 AM

पटना. बिहार सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज चार के तहत राज्य के दो प्रमुख मेडिकल काॅलेज अस्पतालों का अपग्रेडेशन करा रही है. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेडेशन के लिए 59 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गयी है. जिन कॉलेजों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है, उनमें पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल (PMCH) के लिए 29.24 करोड़, जबकि भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल (JLNMCH) के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इस राशि से अस्पताल में नए ब्लॉक के निर्माण के साथ ही कई अन्य कार्य किए जाएंगे.

गंभीर किस्म की बीमारियों के इलाज की व्यवस्था होगी

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज – 4 के तहत दोनों मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में गंभीर किस्म की बीमारियों के इलाज की व्यवस्था होगी. इन अस्पतालों में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंकोलाजी, नेफ्रोलाजी, इंडोक्रायनोलाजी, कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी एवं न्यूरो सर्जरी संबंधी बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन किया जायेगा.

निर्माण कार्य हो गया शुरू

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का निर्माण और मशीनें तथा अन्य उपकरणों की स्थापना की जायेगी. दोनों मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में नया निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. प्रत्येक मेडिकल काॅलेज अस्पताल में नये सेंटर विकसित करने के लिए 200-200 करोड़ की राशि खर्च होनी है. इसमें 60 प्रतिशत राशि का वहन केंद्र सरकार करेगी, जबकि 40 प्रतिशत का वहन राज्य सरकार को करना है.

Also Read: पटना के अस्पतालों में कमजोर नेटवर्क से परेशानी, सीनियर से सलाह के लिए डॉक्टरों को आना पड़ता है 100 मीटर दूर

Next Article

Exit mobile version