पटना. वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में डीजलपेट्रोल पर कई विकसित राज्यों से कम वैट है. राज्य में पेट्रोल-डीजल की अधिक दर के पीछे केंद्र की बेस रेट है, जो उत्तर प्रदेश और गुजरात की तुलना में बिहार के लिए अधिक निर्धारित की गयी है. फिलहाल राज्य सरकार इन उत्पादों पर वैट कम करने पर विचार नहीं कर रही है.
बिहार में पेट्रोल पर अधिक और डीजल पर कम वैट
सोमवार को विधानसभा में वाणिज्य कर मंत्री भाजपा के लखेंद्र कुमार रौशन के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में सरकार बड़ी चालाकी से अमीर लोगों को खुश रखने के लिए पेट्रोल पर कम वैट ले रही, जबकि गरीब द्वारा अधिक उपयोग में लाये जाने वाले डीजल पर अधिक. इसके ठीक उलट बिहार सरकार में पेट्रोल पर अधिक और डीजल पर कम वैट लिया जा रहा है.
एक्साइज ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
विजय कुमार चौधरी ने पेट्रोल-डीजल पर लग रही एक्साइज ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि प्रति लीटर पेट्राल-डीजल पर केंद्र सरकार करीब 20 रुपये एक्साइज ड्यूटी और सेस- सरचार्ज ले रही है, जिसमें बड़ी चालाकी से एक्साइज महज 1.40 रुपये और सेस- सरचार्ज करीब 18.60 रुपये अधिक इसलिए ले रहा कि यह राशि राज्यों के बीच नहीं बांटी जाती है, जबकि एक्साइज ड्यूटी की राशि राज्यों के साथ बांटी जाती है.