बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, 4 की हालात गंभीर, जहरीली शराब से मरने की हो रही बात

जहरीली शराब से मौत का एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला बक्सर का है. वैसे प्रशासन ने अब तक मौत का कारण जहरीली शराब नहीं माना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2022 9:24 AM

बक्सर. गणतंत्र दिवस की रात बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ग्ध परिस्स्थिति में मौत हो गयी है, जबकि 4 की हालात गंभीर है. कहा जा रहा है कि बीती रात इन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था.

मौत का एक और मामला

बिहार में सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद शहर दर शहर लोगों की जहरीली शराब से मौत हो रही है. जहरीली शराब से मौत का एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला बक्सर का है. वैसे प्रशासन ने अब तक मौत का कारण जहरीली शराब नहीं माना है.

मुरार गांव की घटना

जानकारी के अनुसार जिले के मुरार इलाके के अंसारी गांव में छह लोगों की मौत संदिग्ग्ध परिस्स्थिति में मौत हो गयी है, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है कि अंसारी गांव में बुधवार की शाम कई लोगों ने शराब का सेवन किया था.

रात में बिगड़ी तबियत

इसके बाद रात करीब 10 बजे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सुबह तक शराब पीने वाले 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य की स्थिति गंभीर है. उनका इलाज बक्सर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

मरनेवालों में 30 साल का युवक भी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें 60 साल के सुखु मुसहर, 55 साल के शिव मोहन यादव, 48 साल के भिरूग सिंह, 35 साल के मिंकु सिंह और 30 साल के आनंद कुमार सिंह शामिल हैं.

प्रशासन चुप

जिन लोगों की हालत बेहद खराब बतायी जा रही है, उसमें बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी, संजय चौधरी शामिल हैं. इन सब का इलाज चल रहा है. प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. प्रशासन की ओर से इस संबंध में अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version