पटना साहिब को नंबर वन शहर बनायेंगे : अंशुल अविजित

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अविजित कुशवाहा ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:48 AM

रविवार को जारी अपने मेनिफेस्टो में अंशुल ने मतदाताओं से किये कई वादे फोटो है संवाददाता, पटना पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अविजित कुशवाहा ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें उन्होंने कहा है कि वह पटना साहिब को नंबर वन शहर बनायेंगे और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलायेंगे. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में खुले सीवर की बढ़ी समस्या का जल्द से समाधान कराने, महिलाओं को यातायात की निशुल्क सुविधा देने के लिए पिंक बसों की सुविधा, हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला थाने की स्थापना के लिए पूरा प्रयास करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि फतुहा को अनुमंडल बनाया जायेगा और सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा तथा चमड़ा उद्योग में कार्यरत लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे. प्रत्येक वार्ड और पंचायत में पटना पॉली क्लिनिक खोला जायेगा, जिसमें बुखार, मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों का इलाज, खून की जांच, एक्सरे की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी. डॉ अंशुल ने कहा कि फतुहा और बख्तियारपुर क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जायेगी. पटना साहिब के मुख्य बाजारों में महिलाओं के लिए निशुल्क शौचालय की व्यवस्था करवायी जायेगी. विधानसभा स्तर पर एक इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. पटना साहिब को बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाना और सभी नालों को अंडरग्राउंड करने की व्यवस्था करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि बारिश के समय शहरी क्षेत्रों की जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक सीवरेज सिस्टम का आधुनिकीकरण किया जायेगा. बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्यासपुर काला दियारे तक पुल का निर्माण कराया जायेगा. मुसल्लहपुर हाट से होकर गुजरने वाली नहर की दोनों तरफ पक्की बाउंड्री करायी जायेगी. दनियांवा में पानी की टंकी बनायी जायेगी. मंगल तालाब में बंद किये गये चाइल्ड केयर सेंटर को पुनः शुरू किया जायेगा. महिलाओं में माहवारी के समय होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी पैड मशीन की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version