28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बूंदाबांदी से बढ़ी कनकनी, पटना-गया समेत इन जिलों में मौसम हुआ खराब, 64 साल बाद बदला ठंड का ट्रेंड

पटना समेत कोसी इलाके में हुई बूंदाबांदी के चलते बिहार के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है. पटना, गया, जहानाबाद समेत कोसी के कुछ इलाके में बूंदीबांदी हुई है. इस वजह से पटना में अहले सुबह पारा तेजी से लुढ़का. जिससे लोगों को ठंड महसूस हुई.

Bihar ka mausam: बिहार की राजधानी पटना समेत कोसी इलाके में हुई बूंदाबांदी के चलते बिहार के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है. पटना, गया, जहानाबाद समेत कोसी के कुछ इलाके में बूंदीबांदी हुई है. इस वजह से पटना में अहले सुबह पारा तेजी से लुढ़का. जिससे लोगों को ठंड महसूस हुई. बता दें कि पटना, भागलपुर समेत अन्य इलाके में बीते एक सप्ताह से सुबह सात बजे के बाद हल्की गुनगुनी धूप निकल रही थी. जिस वजह से लोगों को ठंड में कमी महसूस हो रही थी. लेकिन अहले सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम एक बार फिर से बेदर्द हो गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर

बिहार मौसम विज्ञान केंद्र की मानें पटना समेत अन्य जिले में श्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश की संभावना है. बारिश का असर भागलपुर व पूर्व बिहार का इलाके में कम दिख सकता है. खासकर कोसी व नेपाल की तराई वाले जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, गया, जहानाबाद और मिथला के इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

दो से तीन दिन बाद फिर से पछिया हवा बरपाएगी कहर

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बिहार के किसी भी जिले में तेज सर्द हवाएं नहीं चल रही है. इस वजह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, लेकिन शनिवार की सुबह हुई बूंदाबंदी के चलते बिहार के मौसम में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी व पश्चिमी उत्तर भारत में बादल सक्रिय रहने से ठंडी पछिया हवा कमजोर पड़ गयी है. दो से तीन दिन बाद फिर से पछिया हवा से ठंडक बढ़ेगी. हालांकि तापमान पांच से छह डिग्री तक जाने की संभावना कम है.

हवा की रफ्तार में होगी वृद्धि

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह और रात के समय अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे बिहार में 23 जनवरी तक मौसम सामान्य हो सकता है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तापमान थोड़ा ऊपर नीचे होगा. हालांकि हवा की रफ्तार 6-8 किमी/घंटा रहने का अनुमान है. देश के उत्तरी हिस्से में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.

भागलपुर जिले के मौसम 

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में दिन के समय लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं शाम ढलने के बाद सुबह धूप खिलने तक काफी ठंड रहेगी. बता दें कि शनिवार की तड़के सुबह भागलपुर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के नीच 4.8 रहा. वहीं दोपहर दो बजे के आसपास जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा. जबतक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर नहीं जायेगा. रात से लेकर सुबह तक ठंडक बनी रहेगी.

बिहार में सालों बाद बदला ठंड का ट्रेंड

विभाग की मानें तो आमतौर पर पटना समेत लगभग पूरे बिहार में मकर संक्रांति के बाद ठंड में कमी होने लगती है. लेकिन इस बार रात में अभी भी पारा लगभग 6 डिग्री के आसपास रह रही है. यह मौसम के बदले हुए ट्रेंड का असर है. बता दें कि उत्तर बिहार में इस बार ठंड ने 64 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इसके अलावे भागलपुर के सबौर और बांका जिला सबसे ठंड रहा. जबकि आमतौर पर भौगोलिक बनावट के चलते बिहार का गया जिले में सर्वाधिक ठंड और गर्मी पड़ती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें