Bihar Weather Report: बिहार में बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए अगले दो दिनों का वेदर रिपोर्ट

बिहार में 28 व 29 दिसंबर के आसपास कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाने लगेंगे और 28 व 29 दिसंबर को बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 2:36 PM

बिहार में 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. बिहार मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में अगले 2 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, इसके प्रभाव से 27 से 29 दिसंबर के बीच तराई व मैदानी भागों के जिलों में आसमान में गरज वाले हल्के से मध्यम बादल बन सकते हैं. इस कारण 28 व 29 दिसंबर के आसपास कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. बिहार के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाने लगेंगे. वहीं, इस दिन घना कोहरा के साथ पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिरेगा.

28 और 29 दिसंबर को बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ जाएगी. 30 और 31 दिसंबर को बारिश नहीं होगी, लेकिन आसमान में बादल छाये रहेगा. दिन में पछुआ हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जिसके कारण नये साल में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा. पूर्वानुमान की अवधि में दिन और रात के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

बिहार मौसम विभाग के अनुसार, सुबह में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. अगले 5 दिनों तक पुरवा हवा चलने का अनुमान है और सितम नव से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. सुबह में आद्रता 70 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. अखियां हवा की रफ्तार कम होने से ठंड में कमी आई है दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई है. वहीं रात के तापमान में 1.54 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है शुक्रवार को अधिकतम पेपर डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version